नगर परिषद राजसमन्द व नगर पालिका देवगढ़ चुनाव में 76.93 प्रतिशत हुुआ शान्तिपूर्ण मतदान,पर्यवेक्षक हसीजा व जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण


राजसमन्द। नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत राजसमन्द नगर परिषद व देवगढ़ नगर पालिका के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। दोनोंं क्षेत्रों के लिये कुल 76.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 63245 मतदाताओं में से 48,655 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।
पर्यवेक्षक हसीजा व जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने किया
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण,
दिये आवश्यक निर्देश
चुनाव पर्यवेक्षक अरुण कुमार हसीजा व जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने आज गुरुवार को राजसमन्द व देवगढ़ क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
चुनाव पर्यवेक्षक हसीजा ने राजसमन्द नगर परिषद व देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के नगर पालिका भवन, अम्बेडकर भवन व राजकीय हायर सेकण्डरी स्कूल में निरीक्षण किया। इस अवसर पर देवगढ़ एसडीएम, देवगढ़ तहसीलदार उगमसिंह राजपुरोहित, चुनाव लाईजनिंग अधिकारी ऎहतेश्याम सिद्दीकी उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने राजसमन्द नगर परिषद के विभिन्न मतदान केन्द्रों जिसमें राजनगर के गारियावास स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय व राजकीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
मतदान प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ। दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान प्रति खासा उत्साह दिखने को मिला और आरंभ से ही मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाईडलाईन के अनुरुप ही लम्बी कतारों में दो गज दूरी, मास्क जरुरी व सेनेटाईजर के प्रति लोगों में रुचि एवं जागरुकता दिखी।
मतदान के प्रति उत्साहः कोरोना गाईडलाईन का रखा ध्यान
प्रातः 8 बजे से आरंभ हुए मतदान में लोगों का मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा था व आमजन में कोरोना से बचाव व सावधानी व दूरी की पालना को भी ध्यान में रखा गया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्थाएं की गई थी, तो वहीं सेवाभावी स्काउट्स एवं गाईड्स ने बुजुर्ग मतदाताओं का मतदान केन्द्र के अन्दर व अपने मत का प्रयोग करने के पश्चात् वापस बाहर लाने की व्यवस्था की गई।
एक नजर आकड़ों पर
दोनों क्षेत्रों के मतदान में कुल 76.93 प्रतिशत मतदान हुआ व 48,655 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।
राजसमन्द नगर परिषद के लिये प्राप्त अन्तिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 75.69 प्रतिशत मतदान हुआ व कुल 37,040 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। जबकि प्रातः 10 बजे तक 15.99 प्रतिशत मतदान 7826 मतदाताओं ने, 1 बजे तक 45.08 प्रतिशत मतदान 22059 मतदाताओं ने, अपराह्व 3 बजे तक 63.00 प्रतिशत मतदान 30830 मतदाताओं ने व सायं 5 बजे तक 74.22 प्रतिशत मतदान 36321 मतदाताओं ने मतदान किया।
इसी प्रकार देवगढ़ नगर पालिका के लिये प्राप्त अन्तिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 81.18 प्रतिशत मतदान हुआ व कुल 11615 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। जबकि प्रातः 10 बजे तक 21.31 प्रतिशत मतदान 3049 मतदाताओं ने, 1 बजे तक 54.44 प्रतिशत मतदान 7789 मतदाताओं ने, अपराह्व 3 बजे तक 72.05 प्रतिशत मतदान 10309 मतदाताओं ने व सायं 5 बजे तक 81.07 प्रतिशत मतदान 11599 मतदाताओं ने किया।