डीएमएफटी की बैठक में सांसद दीया की प्रशासन को फटकार , खारी फीडर के चौड़ाईकरण का फिर उठाया मुद्दा

भीम विधायक रावत को दी नसीहत, कहा- अपने क्षेत्राधिकार तक ही सीमित रहें

राजसमंद। डीएमएफटी की बैठक में सांसद दीया कुमारी ने प्रशासन पर लगाम लगाने और भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत को अपने कार्य क्षेत्र और क्षेत्राधिकार तक ही सीमित रहने की नसीहत देते हुए कहा की बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर करते हैं और वही जवाबदेह भी है। सांसद ने कहा की कोई भी जनप्रतिनिधि हो उसे अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।

डीएमएफटी की वर्चुअल बैठक में सांसद दीया कुमारी के सवाल पर जिला कलक्टर के स्थान पर जब भीम विधायक रावत जवाब देने लगे तो सांसद दीया ने आपत्ति जताते हुए भीम विधायक पर नाराजगी प्रकट की।

बैठक में सांसद ने पूछा की डीएमएफटी मद का एक निश्चित हिस्सा राज्य सरकार पहले से ही ले रही है तो क्या मुख्यमंत्री द्वारा की गई नई घोषणाओं का खर्च भी डीएमएफटी से पूरा किया जाएगा। विवाद के बाद जिला कलक्टर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा की डीएमएफटी मद से सिर्फ निश्चित हिस्सा ही दिया जा सकेगा या सीएम की घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।

सांसद ने खारी फीडर के चौड़ाईकरण के कार्य में हो रहे विलंब पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की डीएमएफटी की प्रत्येक बैठक में यह मुद्दा उठाती आई हूं लेकिन लंबे समय से फाइल राज्य सरकार के पास अटकी पड़ी है। सरकार ओर संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही बनती है। इन्हे जनता की तकलीफों को समझना चाहिए।

वर्चुअल बैठक में सांसद दीया ने कहा की जिले में अब तक जितने भी कार्य डीएमएफटी से स्वीकृत हुए हैं वे लगभग सभी अधूरे पड़े हैं। ऐसे में नए कार्यों को स्वीकृत कराने और कार्य शुरू करवाने का क्या अर्थ रह जाता है।