सांसद दीयाकुमारी ने अधिकारियों से वर्चुअल बैठक कर ली कोविड़ से बचाव प्रबंधों की जानकारी

ब्यावर व जेतारण की मांगों पर सीएम और चिकित्सा मंत्री से की दूरभाष पर वार्ता – विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार को लिखा पत्र

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की विधानसभा जैतारण एवं ब्यावर के चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में वर्चुअल बैठक कर कोविड की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली।

कल मेड़ता, डेगाणा और राजसमन्द की वर्चुअल बैठक के बाद आज जेतारण और ब्यावर के अधिकारियों से बातचीत में सामने आया कि जैतारण में जल्दी ही कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है तथा वेंटीलेटर्स भी पहुंच रहे हैं। पाली के मेडिकल कॉलेज में कोविड टेस्ट में काफी समय लग रहा है तथा चिकित्सा कार्मिकों की कमी हैं। वहीं 108 एंबुलेंस भी सही तरीके से कार्य नहीं कर रही है तथा अस्पतालों में गार्ड की कमी है।

ब्यावर की वर्चुअल बैठक सामने आया कि अमृत कौर चिकित्सालय में फिजिशियन व निश्चेतक की कमी है तथा वेंटीलेटर्स पर भी अनुभवी कर्मी नहीं है। वर्चुअल बैठक के बाद सांसद दीयाकुमारी ने तुरंत मुख्यमंत्री और राज्य के चिकित्सा मंत्री से दूरभाष पर वार्ता की। पत्र के माध्यम से भी संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में आ रही चिकित्सा क्षेत्र की कमियों के बारे में मांग करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से इन सभी मांगों पर कार्यवाही कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करें।

वर्चुअल बैठक के दौरान पाली एडीएम चंद्रभान भाटी, पाली सीएमएचओ आर पी मीणा, जेतारण बीसीएमएचओ डॉ व्यास,
रायपुर बीसीएमएचओ सुरेश यादव, अजमेर एडीएम कैलाश शर्मा, ब्यावर एसडीएम राम प्रकाश, ब्यावर पीएमओ डॉ दिलीप, जवाजा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ अमित सोनी आदि अधिकारी उपस्थित थे।