केंद्रीय विद्यालय की आवश्यकता को मोदी सरकार ने किया पूरा- सांसद दीयाकुमारी, राजसमन्द, मेड़ता और भीम में एक साथ तीन केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति

सांसद ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मोदी सरकार का जताया आभार

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी के लगातार सम्पर्कों और मेहनत के दम पर राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र में एक साथ तीन केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति से आमजन में खुशी की लहर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के मुख्यालय से जारी पत्र में राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा राजसमन्द, मेड़ता और भीम में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है और जल्दी इसकी डीपीआर बनाकर वित्तीय स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा जाएगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की सख्त आवश्यकता थी जिसे मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिये अब केंद्रीय विद्यालय जैसा बड़ा आधार मिल गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है जिसका क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा।

विदित रहे कि राजसमंद संसदीय क्षेत्र के मेड़ता, भीम एवं राजसमंद में तीन केन्द्रीय विद्यालयों की स्वीकृति हेतु सांसद दीयाकुमारी ने जो अथक प्रयास किये हैं उसी का परिणाम है कि एक संसदीय क्षेत्र में एक साथ तीन केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। निर्वाचन के बाद से ही सांसद दीया ने इस मांग को लेकर 8 बार केंदीय मंत्री से और कई बार मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की आवश्यकता और उसके महत्व को बताया था।