जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये आयोजित होंगे मोबिलाईजेशन और जनसंख्या पखवाड़े

परिवार नियोजन को लेकर योग्य दंपतियों से संपर्क करेगी आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता

राजसमंद। परिवार नियोजन की सेवाओं को योग्य दंपतियों तक पहुंचाने और जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर जिले में मोबिलाईजेशन पखवाड़ा शुरू हो गया है जो आगामी 10 जुलाई तक संचालित होगा वहीं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। मोबिलाईजेशन पखवाडे़ में जहां योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के लिय प्रेरीत किया जायेगा वही जनसंख्या पखवाडे़ के तहत परिवार नियोजन की सेवायें प्रदान की जायेगी। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया की मोबिलाईजेशन पखवाडे़ के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के माध्यम से गांव – ढांणियो से लेकर कस्बो में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और घर – घर संपर्क कर योग्य दंपतियों को सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, दो बच्चो के बीच 3 वर्ष का अंतर, प्रसवोत्तर एवं गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं, गर्भनिरोधक इन्जेशन अंतरा, पुरूषों द्वारा परिवार नियोजन में सहभागिता जैसे विषयो को लेकर जागरूक करेगी।
उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ ताराचंद गुप्ता ने बताया जिले में पखवाड़े के आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है तथा नियमित रिपोर्ट एवं मोनिटरिंग के लिये सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को पाबन्द किया गया है।
उन्होंने बताया की 11 जुलाई से संचालित होने वाले जनसंख्या पखवाडे़ के तहत जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानो में परिवार कल्याण के स्थाई साधन अपनाने वाले योग्य दंपतियों के लिये पुरूष एवं महिला नसबंदी हेतु नियत सेवा दिवसों का आयोजन किया जायेगा।