भीम में निर्दोषों को फसाये जाने पर सांसद के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन, आमजन से की शांति बनाए रखने की अपील

सरकार निर्दोषों के खिलाफ झूठी कार्यवाही बंद करें-
सांसद दीयाकुमारी 

राजसमन्द। भीम में भाजपा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की निर्मम हत्या मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है। धारधार हथियार से पीछे से वार करके हत्या करना कायरता का परिचय है। इस घटना से साबित होता है कि राज्य का इंटेलीजैंस पूरी तरह फेल है जो राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति का परिणाम है।

सांसद ने कहा कि मृतक ने धमकी के बाद सुरक्षा की बात कही थी तब नजरअंदाज क्यों किया गया। उसकी मदद क्यों नहीं की गई। भीम में हुई घटना का हम सभी को खेद है। परन्तु प्रशासन द्वारा जान-बुझकर निर्दोष व्यक्तियों को गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन द्वारा विभिन्न संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं को जबरन फंसाने पर उसका पूरजोर विरोध किया जाएगा।

भीम में धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करने एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है, अपराध चरम पर पहुच रहा है। अलवर, करौली, सुजानगढ़, चित्तौडगढ, भीलवाड़ा में चाहे बलात्कार की घटनाएं हो या फिर कोई धार्मिक घटना हो। घटना के बाद उन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। अपराध रोकने के लिए कांग्रेस सरकार को आपसी कलह से ऊपर उठकर जनता की भावनाओं को समझना होगा।

सांसद ने भीम में हत्यारों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को पुरष्कृत करना चाहिए। वहीं निर्दोष लोगों को छोड़कर, सिर्फ दोषीयों के खिलाफ ही कार्यवाही करनी चाहिए।ज्ञापन के दौरान कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक भीम हरीसिंह रावत, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, आसींद विधायक जब्बर सिंह, बंशी लाल खटिक पूर्व विधायक राजसमंद, रतनी देवी जिला प्रमुख राजसमंद, कुलदीप सिंह ताल, अजय सोनी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारी व आमजन मौजूद रहें ।