जिले में मेगा वैक्सीन डे 8 सितम्बर को – कोरोना से बचाव के लिये एक साथ पूरे जिले में लगेंगे 70 हजार टीके


राजसमंद। आमजन को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिये जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने कवायद कर 8 सितम्बर को मेगा वैक्सीन डे महाअभियान  आयोजित करेगा। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों, विभागो के अधिकारीयों – कार्मिको का सहयोग लिया जायेगा। अभियान में वैक्सीन की पहली व दूसरी दोनो डोज लगाई जायेगी। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दी।
कोविड के वैक्सीनेशन के जिला प्रभारी डॉ सुरेश मीणा ने बताया की वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति देने के लिये इस महा अभियान में लाभार्थीयो के घर के पास गांव – ढाण व मौहल्ले में ही कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जायेंगे। उन्होंने बताया की अभी भी कोरोना की तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है ऐसे में सभी को वैक्सीन की दोनो डोज लगवानी आवश्यक है ताकि इस भयावह बिमारी से बचा जा सके।
अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिये जिला कलक्टर श्री अरविन्द पोसवाल ने सभी उपखंड अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि वे अपने – अपने ब्लॉक में अभियान के एक दिन पहले सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों की बैठक आयोजित कर मेगा वैक्सीन डे से सम्बन्धित कार्यो का विभाजन करें तथा खंड स्तर पर कोविड वैक्सीन वार रूम स्थापित करें। वार रूम के माध्यम से वैक्सीन व लॉजिस्टीक आपूर्ति, टीकाकृम हुए लाभार्थियो की कवरेज रिपोर्ट व अन्य कार्य करवाया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया की आवश्यकता के अनुसार आमेट ब्लॉक में 8 हजार, भीम ब्लॉक में 10 हजार , देवगढ़ में 9 हजार, कुम्भलगढ़ में 10 हजार, खमनोर में 10 हजार, खमनोर में 10 हजार, रेलमगरा में 8 हजार, राजसमंद में 10 हजार, राजसमंद शहरी क्षैत्र में 3 हजार, नाथद्वारा शहरी क्षैत्र में 2 हजार कोविड वैक्सीन की डोज दी जायेगी। इस महाअभियान में एक ही दिन में सभी डोज का उपयोग सुनिश्चित करते हुए वंचित लोगो को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई जायेगी।
महा अभियान में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, नर्सिंग कार्मिक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाये विश फाउन्डेशन, अजीम प्रेमजी फाउन्डेशन तथा स्थानिय स्वयं सेवी संस्थाये, सहयोग करेगी।