मेगा विधिक जागरूकता शिविर 30 अक्टूबर को , तैयारी बैठक आयोजित

नाथद्वारा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द के निर्देशानुसार आगामी 30 अक्टूबर 2022 को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे एवं एक ही स्थल पर विभिन्न विभागों की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जायेगा।
उक्त मेगा विधिक जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में आज गुरुवार को सायं 4 बजे पर अपर जिला एवं सेशन न्यायालय नाथद्वारा के अवकाशागार में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि छापर लालबाग में उक्त मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विभागों यथा नगरपालिका, बैंक, चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सिंचाई विभाग, आयुर्वेदिक विभाग आदि द्वारा अपने अपने विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जायेगा। इसके साथ ही उक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष के अलावा आयुक्त नगरपालिका नाथद्वारा कौशल कुमार, थानाधिकारी पुलिस थाना नाथद्वारा पुरणसिंह, तहसीलदार तहसील खमनौर एवं नाथद्वारा सुरेश मेहता, अध्यक्ष बार एसोसिएशन नाथद्वारा  फतेहलाल बोहरा, पीएमओ नाथद्वारा कैलाश भारद्वाज,  आयुर्वेदिक चिकित्सालय नाथद्वारा डाॅं. राजेन्द्र जांगिड, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति खमनौर जगदीश चन्द्र जटिया, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सहायक स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया नाथद्वारा वेद प्रकाश खिंची, प्राध्यापक गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा ललित कोठारी उपस्थित रहे।