पर्यावरण संरक्षण अभियान हेतु बैठक का हुआ आयोजन

राजसमंद। ’’पर्यावरण संरक्षण ’’ हेतु ’’Building the Green Nation” अभियान के सफल संचलन हेतु मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने जानकारी देते हुये बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल युज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में माह जुलाई में विशेष अभियान ’’Building the Green Nation” चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जाना है। इस हेतु जिले के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्य ऐसे स्थानों यथा, पुलिस लाईन, नवोदय विद्यालय, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पास की भुमि इत्यिद स्थानों का चयन किया गया तााक बाड़ाबंदी एवं पौधो को पानी पिलाने की उचित व्यवस्था होने से पौधों को संरक्षित किया जा सके।

जिला परिषद् के द्वारा नरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को पौधो के देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपेने, एवं भामाशाहों एवं एन.जी.ओ. की मदद से पौधो पर ट्री गार्ड उपलब्ध करवाने इत्यादि पर विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की गयी। इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में विभिन्न विभाग यथा , नगर परिषद्, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग, जलदाय विभाग, शिक्षा विभाग, एन.जी.ओ. इत्यादि के साथ समन्वय एवं सहयोग लिया जावेगा साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधीनस्थ कार्यरत पीएलवी के माध्यम से जिले के दुरस्थ स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन एंव वृक्षारोपण किया जावेंगा।
उक्त बैठक में दिनेश राय उपखण्ड अधिकारी,  नंदलाल माथुर, रजत सोनी, कनिष्ठ अभियंता , प्रदुषण नियंत्रण विभाग, श्री विनोद सैनी आयुर्वेद विभाग, श्रीमती प्रिति बंशीवाल  सुपरवाइजर, महिला अधिकारिता विभाग, भरत कुमार दक महावीर संस्थान, प्राधिकरण के यशोदानन्दन गौतम, श्रीमती सरोज उपाध्याय आसरा विकास संस्थान इत्यादि उपस्थित रहे।