संस्कृत विभाग के छात्र मयंक ने हासिल की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप में उपलब्धि

नाथद्वारा। सेठ मथुरादास बिनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाथद्वारा के संस्कृत विभाग के छात्र मयंक परमार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा NET एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप JRF परीक्षा प्रथम प्रयास में उतीर्ण की है। प्राचार्य डॉ. मोनिका रोत व विभागाध्यक्ष मेजर डॉ. बेला मलिक ने मयंक परमार को उपरना ओढ़ा कर सम्मानित किया।
विभाग के सदस्य डॉ. विजय चतुर्वेदी, नरेंद्र कुमार पीतलिया, अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार दलाल व भूगोल विभाग से नरेंद्र कुमावत भी उपस्थित रहे एवं सभी ने परमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष डॉ मलिक ने बताया कि पिछले दस वर्षों के बाद संस्कृत विभाग के छात्र द्वारा यह गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है। सभी ने मयंक को बधाई प्रेषित की है।