मराठा मिसाइल रही रात्रिकालीन बीजेपी प्रीमियर लीग विजेता

खमनोर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सात दिवसीय रात्रिकालीन बीजेपी प्रीमियर लीग का आयोजन महाराणा प्रताप स्टेडियम में हुआ। इस प्रतियोगिता में उदयपुर व राजसमंद जिले की 32 टीमों ने भाग लिया।

संयोजक सुरेश सिंह मोजावत ने बताया कि फाइनल मुकाबल न्यू श्रीनाथ गोलाया व मराठा मिसाइल के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू श्रीनाथ गोलाया 12 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 70 रन का स्कोर दिया, दूसरी पारी में बेटिंग करने उतरी मराठा मिसाइल ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की । प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेता टीम के कप्तान सुंदर धनगर को ट्रॉफी व नकद राशि 21000 हजार रुपए व उपविजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह मोजावत को 11000 हजार रुपए नकद राशि व ट्रॉफी प्रदान की।इस दौरान व्यवस्था में लगे रहे स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।

प्रतियोगिता समापन के अवसर पर अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली ने की व मुख्यअतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ, अतिविशिष्ट अतिथि मदन सिंह चौहान ,विशिष्ठ अतिथि हरदयाल सिंह चौहान जिला मंत्री, संदीप श्रीमाली , महेंद्र सिंह सोलंकी रहे।  इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह कितावत ,किशन सिंह मोजावत ,दिनेश श्रीमाली, रविन्द्र श्रीमाली, महेंद्र सिंह सोलंकी,दिनेश सिंह देवड़ा,अर्जुन सिंह मोजावत, दौलत सिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन राम सिंह सोलंकी ने किया।