विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

नाथद्वारा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं श्रीमान् अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय राजसमन्द अनन्त भण्डारी के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव की अध्यक्षता में गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय नाथद्वारा में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव ने शिविर में उपस्थित डाॅक्टर्स को विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई दी। साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के महत्व के बारें में जागरूकता बढ़ाने और डाॅक्टर्स के द्वारा दी जाने वाली अतुलनीय सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। उन्होंने स्वास्थ्य के दो रूप बताये, पहला शारीरिक स्वास्थ्य एवं दूसरा मानसिक स्वास्थ्य। शारीरिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए आप व्यायाम और योग आदि महत्वपूर्ण उपायो का सहारा ले सकते है एवं मानसिक स्वास्थ्य को सही रखने का एक ही महत्वपूर्ण कारक है, प्रसन्न रहना। मनुष्य प्रसन्न रहता है तो रोग स्वतः ही उससे दूर चले जाते है।


इस अवसर पर अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा मनोज सिंघारिया ने बताया कि आमजन को कानूनी रूप से जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है जिसके अन्तर्गत क्रमशः राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका स्तर पर तालुका विधिक सेवा समितियों का गठन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, आदि कानूनों की जानकारियाॅं प्रदान की गई।
शिविर में उपस्थित प्रमुख चिकित्साधिकारी  कैलाश भारद्वाज ने न्यायिक अधिकारीगण द्वारा दी गई अमूल्य जानकारियों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मेडिकल ज्यूरिस्ट डाॅं. आशिष गर्ग, अधिवक्ता चित्रांक वैष्णव, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. बी. एल. जाट, नर्सिंग अधीक्षक  सेवाराम पालीवाल, डाॅं. करण पुरिया, डाॅं. राहुल डागर, भरत बागोरा सहित नर्सिंग स्टाॅफ एवं पेरामेडिकल स्टाॅफ उपस्थित थे।