भाषा व पुस्तकालय विभाग मंत्री राजेंद्र यादव व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने किया जिला पुस्तकालय के आधुनिकीकरण एवं नवीनीकरण का लोकार्पण

नाथद्वारा। जिला पुस्तकालय नाथद्वारा में पचास लाख की लागत से हुए आधुनिकीकरण व नवीनीकरण का विधिवत शुभारंभ विधानसभाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी व भाषा व पुस्तकालय मंत्री राजेंद्र यादव की उपस्थिति में हुआ। नगर के वल्लभ विलास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका नाथद्वारा व पुस्तकालय विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में फ़ीता काट कर पट्टिका का अनावरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने नई हवेली स्कूल भी अंग्रेजी माध्यम होने की बात कही साथ ही कहा कि महाविद्यालय में भी विभिन्न संकाय खुलेंगे।

समारोह को मंत्री राजेंद्र यादव,समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सैना,जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,नगरपालिका चैयरमेन मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर व उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल ने सम्बोधित किया। दोनों विभागों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। संचालन गिरीश विद्रोही ने किया व धन्यवाद लक्ष्मीनारायण पालीवाल ने अर्पित किया।


इस अवसर पर मन्दिर मण्डल सीईओ जितेंद्र ओझा,नगर पालिका पार्षद व नेता प्रतिपक्ष प्रदीप काबरा,दिनेश एम जोशी,कमलेश कुमावत, सुरेश छापरवाल,मनोरमा डाबी,वंदना पालीवाल,विश्वास प्रजापत, रोहित कुमावत, शीतल पालीवाल रमेश राठोड,प्रमोद गुर्जर, परेश सोनी,गोपाल वर्मा, गणेश पालीवाल ,शान्ती लाल यादव सहित नगर के गणमान्य उपस्थित रहे।