खारी फीडर जैसी योजनाओं को लाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया : आंजना

राजसमंद। राजसमंद विधानसभा उपचुनाव को लेकर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, पीसीसी सचिव एवं जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज पत्रकारों से रूबरू हुए। मंत्री उदयलांल आंजना ने राजसमंद की जनता से ढाई साल के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आव्हान करते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत से राजसमंद में अनेक विकास के आयाम स्थापित होंगे। राजसमंद झील को भरने के लिए बड़ी योजनाएं लाई जाएगी, वाटर स्पोर्ट्स जैसे खेलो का हब बनेगा। युवाओं के रोजगार के लिए बड़ी इंड्रस्टी लाई जाएगी। चिकित्सा के क्षेत्र की समस्याओं का जल्द निदान होगा। राजसमंद में ही मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं फार्मेसी जैसे महाविद्यालय खोले जाएंगे, जिससे क्षेत्र के युवा नौजवानों को उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए दूर नही जाना पड़े। विगत लंबे अरसे से जनता द्वारा भाजपा को पूर्ण बहुमत देने पर भी राजसंमद बड़ी योजनाओं से वंचित ही रहा, क्योंकि भाजपा सिर्फ जाति धर्म पर वोट लेती है। विकास के नाम पर तो आज भी कोई बात नही करती। भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है। खारी फीडर जैसी योजनाओं को लाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया लेकिन विगत 20 वर्षों में विधायक द्वारा उसको खारी फिडर को चौड़ा तक नही कर पाए जिससे झील भरने के लिए अधिक जलराशी आ सके। यहा तक कि खारी फीडर की मरम्मत तक नही करवाई जिसमें हजारों क्यूसेक पानी वेस्ट जाता है। क्योंकि लंबे समय से खारी फीडर की देखभाल के आभाव में अनेको स्थानों से शत विक्षत हो रही है।

क्षेत्र में विकास होने की संभावना बढ़ेगी
खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी एक भामाशाह है जो अपने निजी धन से क्षेत्र का विकास करते है अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देगी को निश्तिच ही राजसमंद विकास की ओर आगे बढ़ेगा। चूंकि राजसम्मद खनिज संपदा से भरपूर है तो विकास की भी प्रचुर संभावनाएं है। राजसमंद में मार्बल के अथाह भंडार होने पर भी लंबे अरसे से मार्बल मंडी की घोषणा को तरस रहा है। लेकिन कांग्रेस के विधायक की जीत होने पर शीघ्र ही सरकार द्वारा राजसंदन को मार्बल मंडी की सौगात दी जाएगी। जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि यह ढाई साल बहुत महत्वपूर्ण है तनसुख बोहरा के जितने पर राजसमंद में विकास के आयाम स्थापित होंगे। राजसंमद विकास की बुलंदियों पर पहुँचेगा। राजसमंद झील में पानी की आवक के लिए खारी फीडर को चौड़ा कर बड़ी योजना से जोड़ कर पानी लाया जाएगा, जिससे झील हमेशा लबालब रहे और किसानों को खेती के लिए भी भरपूर पानी मिल सके। राजसमंद में वातानुकुलित ऑडिटोरियम बनेगा जिससे क्षेत्र के बड़े आयोजन के लिए काम आ सके। इस मौके पर नगर परिषद सभापति अशोक टांक, युवा नेता रमेश राठौड़, कुलदीप शर्मा, पार्षद पुष्कर श्रीमाली, रमेश पहाडिया आदि उपस्थित थे।