शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ और सजग रखें- सांसद दीयाकुमारी, सांसद ने सांसद खेल स्पर्धा का किया आगाज

राजसमन्द। सांसद खेल स्पर्धा के जिला स्तर के आयोजन का उद्घाटन करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है कि खेल के माध्यम से युवा आगे आये। सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से युवाओं को देश प्रदेश और शहर का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा।

सांसद दीया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में अनेक ऐसी योजनाएं शुरू की है जो महत्वाकांशी है और उसी के अंतर्गत खेलो इंडिया के माध्यम से देश की प्रतिभाओं को निखारने का बीड़ा उठाया है। शिक्षा और खेल के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ और सजग रखा जा सकता है। समारोह के दौरान सांसद ने खिलाड़ियों को खेल की शपथ दिलाते हुए युवा खिलाड़ियों को खेल कीट वितरित किये। समारोह के अंत में सांसद ने खेल स्पर्धा की शुरुआत की।

सांसद ने पीएम लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में लिया भाग-

प्रातः 11 बजे अणुव्रत विश्व भारती पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से पीएम मोदी ने संवाद किया।
जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को रुपये 21,000 करोड़ की 11वीं क़िस्त का हस्तांतरण किया। इस दौरान सांसद दीयाकुमारी ने लाभार्थियों से सीधी बात करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ के सम्बन्ध में चर्चा की तथा आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए समाधान हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया।

सांसद दीया ने दिशा कमेटी की बैठक में उठाये सवाल-

सांसद दीयाकुमारी ने दिशा कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सड़क, बिजली, आवास, पशु धन को चारा, विद्यालय भवन आदि मुद्दों पर व्यवस्था देते हुए कहा कि वर्तमान में राजसमंद नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में जलदाय विभाग द्वारा दुर्गन्धयुक्त गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे आम जन में बीमारी फैलने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पूरे जिले में पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जाना आवश्यक है। जो व्यवस्था है पर्याप्त नहीं है उसमें सुधार की सख्त अवश्यकता है।

सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर गाडोलिया लौहार को भी आवश्यक रूप से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। राजसमंद में अन्नपूर्णा माताजी मंदिर के सामने वाली पहाड़ी पर राणा राजसिंह की मोती मगरी की तर्ज पर मूर्ति लगवाने वाले कार्य की प्रगति की जानकारी मांगते हुए शीघ्र कार्यवाही किये जाने की बात कही।
सांसद ने कहा कि नाथद्वारा नगर में फोर लेन ब्रिज के नीचे की रिक्त जगहों पर जो पूर्व में लघु आय वर्ग के लोगों द्वारा लॉरी, ठेले इत्यादि की दुकानें लगाकर जीविकोपार्जन किया जा रहा था, ऐसे लोगों को नगरपालिका द्वारा हटाया जा रहा है जबकि उन्हें हटाने से पूर्व उनके रोजगार के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, इनके लिए सुव्यवस्था कराई जाने की क्या योजना बनाई जा रही है।

खेल स्पर्धा कार्यक्रम में खेल स्पर्धा के संयोजक भरत पालीवाल ने खेल आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी एवं सांसद और पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी खेल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहने वाली टीमों को पुरुष्कार दिया जाएगा।
समारोह में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व चेयरमेन महैश पालीवाल, अशोक रांका, भीमसिंह चौहान, कर्णवीर सिंह चौहान, महेश प्रताप सिंह, भानु पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित श्रीकिशन पालीवाल, प्रधान अरविंद सिंह उपप्रधान सुरेश कुमावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता सनाढ्य, संगीता कुंवर चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, महेंद्र कोठारी, जिलामंत्री हरदयाल सिंह महेंद्र सिंह चौहान, जगदीश पालीवाल, नगर मण्डल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, कैलाश श्रीमाली, उदयलाल अहीर, दिग्विजय सिंह भाटी कैलाश चौधरी जयेश शर्मा गणेश पालीवाल, हिम्मत कुमावत,महामंत्री राजकुमार अग्रवाल, संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष जवाहर जाट, माधव चौधरी, युवामोर्चा जिला महामंत्री डॉ. हितेश पालीवाल, गिरिराज काबरा, पार्षद भेरूलाल गायरी, दीपक शर्मा, सुर्यप्रकाश जांगिड़, प्रह्लाद सिंह राठौड़ गिरिराज सोनी, कमलेश कोठारी, प्रदीप खत्री, विनोद जोशी, भेरू नन्दवाना, दीपक सोनी, अयन जोशी नर्बदा शंकर पालीवाल विकास पालीवाल, धीरज पुरोहित, रामलाल जाट, जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी, ऋषिराज सिंह चौहान, आशीष पालीवाल, गिरिराज सोनी, महेंद्र टेलर, फुलेश भार्गव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।