जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित ~ बाघेरी परियोजना की मुख्य ट्रंक लाईन पर हुए कनेक्शन को तुरंत हटाएं – डॉ. जोशी


राजसमन्द 28 फरवरी/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने जिले के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रक्रिया को भलिभांति समझें फिर उसका प्रभावी क्रियान्वयन इस प्रकार करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी गुरुवार को जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित साधारण सभा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
   चोरी हुए ट्रांसफॉमर्स की रिपोर्ट समय पर दर्ज कराएं
बैठक के दौरान गत बैठक की पालना रिपोर्ट बताये जाने पर सामने आया कि जिले में कुल 150 ट्रांसफॉमर्स चोरी हुए हैं जिनमें से 111 की ही थाने में एफ.आई.आर. दर्ज की करायी गई है। जिस पर डॉ. जोशी ने अधिशाषी अभियंता को तल्ख अंदाज मेंं निर्देश दिए कि चोरी होते ही सर्वप्रथम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। उन्हांंेने कहा कि किसी भी विद्युत लाईन को बिछाने से पहले उस पर होने वाले संभावित कनेक्शनों को ध्यान में रखते हुए ही सब स्टेशनों का निर्माण करें ताकि भविष्य में ट्रांसफार्मर जलने की नोबत न आए।
ट्रंक लाईन से हुए कनेक्शन को हटाएं
बैठक मेें डॉ. जोशी ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता निर्मल चित्तौड़ा को निर्देश दिए कि बाघेरी पेयजल परियोजना की मुख्य ट्रंक लाईन से जो भी कनेक्शन दिए हुए हैं उन्हें त्वरित कार्यवाही करते हुए हटाएं और मुख्य राजस्व गांव के अलावा आसपास की ढाणियों में पेयजल वितरण प्राथमिकता से कराएं।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविन्द सिंह राणावत ने गत बैठक में आयी समस्याओं तथा उनकी पालना रिपोर्ट को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेेत्रों की पेयजल, सड़क, हैण्डपंप मिस्ति्रयों, चिकित्सा आदि से संबंधित मुख्य समस्याओं को सदन के समक्ष रखा। जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सदस्यों द्वारा रखी हुई समस्याआेंं के निदान में कौताही नहीं बरतें और नियमानुसार कार्यवाही कर समस्याओं का निस्तारण करें।
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याण के कार्यों में अनावश्यक ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपस्थित कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि सड़क निर्माण के जो कार्य प्रगतिरत है उन्हें जल्द पूर्ण करें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, उप जिला प्रमुख सफलता गुर्जर सहित विकास अधिकारी, जिला परिषद सदस्य, सरपंचगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।