संगठन चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित

राजसमन्द। जिला कांग्रेस कमेटी राजसमंद द्वारा संगठन चुनाव को लेकर एक आवश्यक बैठक गजानन वाटिका में जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ की अध्यक्षता व जिला निर्वाचन अधिकारी कांतिलाल राठौड़,पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार,पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी के सानिध्य में सम्पन्न हुई ।
बैठक में संगठन चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और सभी कार्यकर्ताओं से योग्यता अनुसार सभी पदों हेतु आवेदन लिए गए । बैठक के बाद निर्वाचन अधिकारी ने कार्यकर्ताओं से अलग कमरे में मिल उनकी इच्छा जानी ।जिसमे जिला कार्यकारिणी,समस्त नगर एवम ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारणी के आवेदन प्राप्त हुए ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कांतिलाल राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक संवैधानिक पार्टी है जो देश के संविधान का पूर्ण पालन करती है और संगठन चुनाव एक सतत प्रक्रिया है जो समय पर पूरे किए जाते है । कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है इसलिए पूरी निष्पक्षता और आपसी समन्वय या चुनाव के माध्यम से हर योग्य कार्यकर्ता को संगठन में योग्यता अनुसार उचित स्थान दिया जाएगा व चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों के अनुसार संगठन पदों में 50 आयु वर्ग तक के युवाओं को 50 प्रतिशत स्थान दिया जाएगा ।


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये समय समय पर चुनावों या आपसी समन्वय द्वारा पार्टी में कार्यकर्ताओ को योग्यता अनुसार आगे बढ़ने का मौका मिलता है ।जिससे नए युवाओं को पार्टी में जोड़ने के उचित अवसर मिलेंगे । कांग्रेस पार्टी में युवाओं , महिलाओं ,अल्पसंख्यको,अनुसूचित जाति वर्ग ,सामान्य वर्ग सभी की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ।

बैठक में पूर्व विधायक मदन सिंह,ब्लॉक् अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी,प्रताप सिंह,प्रभु सिंह ,सभापति अशोक टाक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली,चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा,पूर्व प्रदेश महासचिव दिग्विजयसिंह राठौड़,पूर्व सभापति आशा पालीवाल ,जिला सचिव कूलदीप शर्मा,नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह चारण,प्रकाश नारायणीया,सब्बीर हुसैन,उपजिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर,रामलाल गुर्जर,प्रदेश महासचिव मुकेश भार्गव,ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, सेवादल जिलाध्यक्ष पुष्कर श्रीमाली, जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य,,पूर्व नगर अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा,नाथद्वारा ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा,ए सी जिलाध्यक्ष परसराम पोडवाद,अजय सिंह ,हरिवल्लभ पालीवाल नरेंद्र सिंह,कमलेश साहू,पार्षद राजकुमारी पालीवाल,मांगीलाल टाक,ब्रजेश पालीवाल,हेमंत रजक,हुकमचंद जोशी ,दीपक बडाला ,महेश सेन ,शंकर खटिक, पीरु खींची सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी ने किया ।