24 श्रेणी पालीवाल समाज इंदौर के अध्यक्ष राकेश जोशी का खमनोर में किया स्वागत

खमनोर @rajsamandtimes । 24 श्रेणी पालीवाल समाज के मुख्यालय खमनोर स्थित अति प्राचीन श्री चारभुजानाथ मंदिर में इंदौर 24 श्रेणी पालीवाल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश जोशी व कार्यकारिणी का समाज के प्रबुद्धजनों एवं पालीवाल नवयुवक मंडल द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।  मूलतः खमनोर तहसील के गांवगुडा निवासी राकेश जोशी इंदौर में 24 श्रेणी पालीवाल समाज के अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को अपनी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ आराध्य प्रभु चारभुजा नाथ के दर पर पहुंच कर माथा टेका व समाज के सर्वमंगल की प्रभु से कामना की।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोशी के साथ कार्यकारणी सचिव ललित पुरोहित, ओम प्रकाश, भानु पंडित, मनोज जोशी का स्वागत सम्मान ख़मनोर पालीवाल समाज के  मांगीलाल पुरोहित, किशन कटारा, प्रकाश पालीवाल, गोपीलाल पालीवाल, नवनीत पालीवाल, रमेश आचार्य, हुक्मीचंद पालीवाल सहित युवा मंडल के दिनेश पालीवाल, उमेश पालीवाल, मुकेश पुजारी, राकेश पालीवाल, कपिल पुरोहित, भावेश पुरोहित, प्रिंस पालीवाल सहित अन्य द्वारा किया गया। खमनोर के समाज प्रतिनिधियों द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। इंदौर के नवनिर्वाचित समाज अध्यक्ष राकेश जोशी ने सभी का आभार जताते हुए समाज के उत्थान में निरंतर प्रयासरत रह कर सहयोग करने का संकल्प दोहराया।

उल्लेखनीय है कि पालीवाल समाज का इतिहास गौरवशाली रहा व पूर्व में समाज की ख्याति आपसी सहयोग के द्वारा सामाजिक एकता,सुरक्षा व समृद्धि के कारण विश्व विख्यात रही है। समाज का वैभवशाली इतिहास बताता है कि एक ईंट व एक सोने का सिक्का प्रत्येक घर से सहयोग के रूप में देने मात्र से कोई भी नया परिवार रातों रात समृद्ध हो जाता था। कालांतर में बदली देश की परिस्थितियों में वर्तमान समाज की स्थिति में बड़ा परिवर्तन आया है। पालीवाल समाज द्वारा निरंतर भाईचारा बढ़ाते हुए सबके उत्थान हेतु प्रयास जारी है।