गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण

आधारभूत चिकित्सा स्वास्थ्य संसाधनों में क्षेत्र को मिलेगी बेहतरीन सुविधायें- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी

सरकार ने किये कोविड महामारी में बेहतरीन प्रबन्ध – चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा

गोस्वामी विशाल बावा की वर्चुअल उपस्थिति में हुआ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य ईकाई का शिलान्यास

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधायें प्राप्त होगी जिससे आमजन को ईलाज के लिये कही ओर जाना नहीं पडे । उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि यहां नाथद्वारा में  किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे और अन्य भी यहां की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले सके। विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधायक डॉ जोशी आज बुधवार को जिले के नाथद्वारा धारचा क्षेत्र में राजकीय सामान्य चिकित्सालय सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण व मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई के लोकार्पण समारोह के आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी में आक्सीजन, बैड, कोविड अस्पताल जिसमें दो सौ बैड का अस्पताल नाथद्वारा का है जिसमे हमने हर प्रकार की सुविधाये देेने का प्रयास किया है।

उन्होंने इस अवसर पर कोरोना महामारी के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा  किये गये प्रयासों के बारे में व क्षेत्र में किये गये। इसके लिये प्रयासों कोविड अस्पताल, बैड, आक्सीजन प्लांट आदि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लिये अपनी विभिन्न मांगो को चिकित्सा मंत्री के समक्ष रखा जिनमें कोशीवाडा में पीएचसी खोलने, टेलीमेडिसन सुविधा से आरएनटी कालेज से नाथद्वारा पीएमओ से एमओयू के द्वारा जोडना व नाथद्वारा के लिये अतिरिक्त कैंसर मोबाईल यूनिट को प्रांरम्भ करने व नाथद्वारा चिकित्सालय को जिला स्तरीय जैसी संसाधन व सुविधाओं मैनपावर आदि देने के लिये चिकित्सा मंत्री के समक्ष अपनी बात को रखा। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन प्रबन्ध किये है जिससे कि गरीब को ईलाज के लिये कही भटकना नही पडा और इस दौरान नि:शुल्क ईलाज जांच आदि के प्रबन्ध किये। इसके साथ ही उन्होंने चिंरजीवी योजना के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से लाभान्वित करने व, कोरोना वैक्सीनेशन करवाने और अधिक सतर्क रहने के लिये कहा इसके साथ ही उन्होंने, कोशीवाडा में पीएससी क्रमोन्नत करने व टेलीमेडिसन सुविधा से आरएनटी कालेज से नाथद्वारा पीएमओ से एमओयू के द्वारा जोडना, नाथद्वारा के लिये अतिरिक्त कैंसर मोबाईल यूनिट को प्रांरम्भ करने की व नाथद्वारा चिकित्सालय के लिये जिला अस्पताल जैसी सुविधाये आगामी बजट में देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर मंडल की ओर से भेंट टेलीमेडिसीन मशीन के प्रयोग को भी देखा । समारोह को गोस्वामी विशाल बावा ने कार्यक्रम को वर्चुअल सम्बोधित किया और मिलकर क्षेत्र को आगे ले जाने की बात कही।

मंदिर मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि गो.ति. 108 श्री इंद्रदमन जी महाराज श्री की आज्ञा एवं श्री विशाल बावा की प्रेरणा से कनक कमल ट्रस्ट के सेवक के रूप में नाथद्वारा में विश्वस्तरीय डॉक्टर टेलीमेडिसिन की सेवा देंगे ।कनक कमल ट्रस्ट के अंतर्गत सेवा देने वाले विश्व स्तरीय डॉक्टर अपनी सेवाएं नाथद्वारा में प्रदान करेंगे जिनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर वशिष्ठ (डर्मेटोलॉजिस्ट) यूएसए, डॉक्टर श्रीजी (ऑंकोलॉजिस्ट) यूएसए, डॉक्टर संजीव मनिहार (न्यूरो लॉजिस्ट) फ्लोरिडा, डॉ गौरव सिंह (ओप्थोमोजोलिस्ट) शिकागो, डॉ हर्ष शाह एमडी (रेडियोलॉजिस्ट) शिकागो, डॉक्टर अनिल शाह एमडी (डेंटिस्ट) शिकागो, एवं भारत के विभिन्न शहरों के प्रख्यात श्री जी के सेवक डॉक्टर सभी अपनी सेवाओं को देने के लिए तत्पर हैं ।

आज सर्वप्रथम विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने नाथद्वारा में तैलीयो का तालाब के समीप शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया। इसके साथ ही नाथद्वारा में गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा के साथ सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण, व वार्ड जीर्णोद्वार का व मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य ईकाई का शिलान्यास किया गया। गोस्वामी विशाल बावा की वर्चुअल मौजूदगी में टेलीमेडिसिन व मातृत्व व शिशु  स्वास्थ्य ईकाई का शुभारंभ किया गया । यह यूनिट गोस्वामी अनुराधा बेटी जी के नाम से स्थापित की जाएगी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पीएमओ कैलाश भारद्वाज ने बताया कि नाथद्वारा चिकित्सालय में एक साल में लगभग 24 करोड के कार्य करवाये गये है और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हम और प्रयास कर अच्छा कार्य कर यहां के लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सेवाये ंदेने का प्रयास करेंगे और चिकित्सालय के बारे में किये गये कार्यो की जानकारी दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम में, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, नगर परिषद सभापति राजसमंद अशोक टांक, मंदिर मंडल सीओ जितेंद्र ओझा, उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल नगर पालिका अध्यक्ष नाथद्वारा मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, पीएमओ कैलाश भारद्वाज, सभी मेडिकल स्टाफ व समाजसेवी हरिसिंह राठौड, देवकीनन्दन गुर्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी और कर्मचारी और आमजन उपस्थित थे।