कोरोना के इस संकट में सभी एकजुट होकर कार्य करे – आंजना

अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसीस पर 23 चिकित्सकों एवं 200 नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती – पोसवाल
जिला स्तरीय कोविड वर्चुअल रिव्यू बैठक आयोजित

राजसमंद। जिले में कोरोना प्रबन्धन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने क्षैत्र के सांसद, विधायकों, प्रशासनिक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्तमान स्थिति को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की इस विकट स्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा हैं। आंजना ने जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारियों से आव्हान किया की कोरोना के इस संकट में सभी एकजूट होकर कार्य करें। जहां कहीं भी राज्य स्तर से कोई संसाधन एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता हो तत्काल सूचित करें, जिससे कोरोना प्रबन्धन में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे।

बैठक में नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने नगर परिषद की ओर से किये जा रहे अब तक के कार्यों और आगे कोरोना के लिये किये जाने वाली कार्य योजना के बारे में बताया। विडियो कान्फ्रेन्स में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, सासंद दिया कुमारी, विधायक सुदर्शनसिंह रावत, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, दीप्ति माहेश्वरी, नगर परिषद सभापति अशोक टांक, एसपी भुवन भुषण यादव, सीईओ जिप निमिषा गुप्ता, एडीएम कुशल कुमार कोठारी, एएसपी राजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ ललित पुरोहित, डॉ कैलाश भारद्वाज, आरसीएचओ डॉ सुरेश चन्द्र मीणा, डीप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ धर्मेंन्द्र कुमार गुप्ता शामिल हुए थे। बैठक में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भीम व देवगढ़ के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई को बढ़ाने की आवश्यकता जताई तथा डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के मनोबल को बनाए रखने तथा उनके द्वारा इन विषम परिस्थितियो में किए जा रहे कार्यो की सराहना करने की आवश्यकता बताई। कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने कोविड सेम्पलिंग बढ़ाने तथा वैक्सीनेशन को भी बढ़ाने के लिए निर्देर्शित किया।
जिले में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नही है
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जनप्रतिनिनिधियों को जिले में कोरोना प्रबन्धन को लेकर किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की जिले में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नही है। राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा जिले में 30 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मिले है जिससे मरीजो के उपचार में काफी लाभ होगा। पीएम केयर फंड से मिले ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटरर्स को इंजिनियर द्वारा देख लिया गया है, सॉफ्टवेयर में कुछ समस्या है शीघ्र ही क्रियाशील करवा रहे है। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड के प्रबन्धन के लिए डॉ सतीश सिंघल को प्रभारी बनाया गया है जिससे जरूरतमंद को समय पर ऑक्सीजन बेड मिल सके। जिला चिकित्साल में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारीयो को भी डेपूटेशन के माध्यम से जल्दी ही नियुक्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होने बताया की जिले में अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसीस पर 23 चिकित्सा अधिकारियों एवं 200 नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती कर ली गई है जिससे जिले में किसी प्रकार की डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ की कमी ना रहे। जिले में अब तक स्वास्थ्य कार्मिको द्वारा सर्दी खांसी व जुखाम के मरीजो के घर 20 हजार दवाइयों के किट बनाकर घर-घर वितरीत किए गए है।
सांसद ने जिला कोविड रिव्यू बैठक में की एक दर्जन मुद्दों को सुलझाने की मांग


सांसद दीयाकुमारी ने जिले की वर्चुअल कोविड रिव्यू बैठक में भाग लेते हुए एक दर्जन मुद्दों के तुरंत समाधान की मांग की। सांसद ने कहा कि समस्याओं के समाधान बिना आम जनता को राहत पहुंचाना आसान नहीं है।
बैठक में सांसद दिया कुमारी ने ऑक्सीजन कसन्टे्रटर शीघ्र खरीदने, जिला चिकित्सालय में और अधिक एम्बूलेंस के संचालन, सामान्य चिकित्सालय नाथद्वारा में ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को शीघ्र शुरू करने, ग्रामीण क्षैत्रो में वैक्सीनेशन के लिए कैंप का आयोजन करने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत गरीब लोगो को कोरोना का मुफ्ल ईलाज निजी चिकित्सा संस्थानो में सुनिश्चित हो जैसे कई मुद्दो से अवगत करवाया। इसके साथ ही सांसद आरके चिकित्सालय में कोरोना जांच हेतु लैब की स्थापना करने, नाथद्वारा के चिकित्सालय में एफेरेसिस मशीन और एक पैथोलोजिस्ट लगाया जाए। आमेट, केलवाड़ा व चारभुजा के अस्पतालो में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की आवश्यकता है, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक रूप से प्रताडित किया जा रहा है, उसको रोका जाए।
कोरोना जांच प्रयोगशाला एवं नए आईसीयू यूनिट स्थापना का किया अनुरोध
राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने जिले के प्रभारी मंत्री के साथ आभासी बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान आकृष्ट किया। आरके चिकित्सालय में कोरोना जांच प्रयोगशाला, एक नई गहन चिकित्सा इकाई प्रारम्भ करने, 2 औषधि और 1 निश्चेतना विशेषज्ञ की नियुक्ति करने की मांग की। आरके चिकित्सालय में औषधियों और ब्रेन सर्किट की समय पर आपूर्ति नहीं हो रही है। माहेश्वरी ने कहा कि संक्रमण के श्रृंखला तोडऩे के लिए प्रत्येक गांव में पता लगाने (ट्रेसिंग) और जांच (टेस्टिंग) का व्यापक अभियान चलाया जाए। तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा है। इसके लिए आरके चिकित्सालय में शिशु गहन चिकित्सा इकाई संस्थापित की जाए। सभी गांवों में एवं राजसमंद शहर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से हाइड्रोक्लोराइड छिड़काव की व्यवस्था होनी चाहिए। दीप्ति ने राजस्थान सरकार द्वारा युवा वर्ग के लिए टीकों की खरीदी में विलम्ब पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने सुझाव दिया कि टीको की खरीदी और स्वास्थ्य संरचनाओं के निर्माण में जिला खनिज प्रतिष्ठान के कोष का उपयोग कर कार्य को गति दी जाए। इस प्रकार टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बहुत कम है, इन्हें बढ़ाया जाए।
नहरों एवं तालाबों की आवश्यक मरम्मत
विधायक माहेश्वरी ने कहा कि वर्षा ऋतु आने वाली है। समय बहुत कम बचा है। सभी नहरों एवं तालाबों की आवश्यक मरम्मत एवं अनुरक्षण का कार्य किया जाए। खारी फीडर की सफाई एवं राजसमंद झील की नहरों की सफाई युद्धस्तर पर करवाई जाए। दीप्ति ने पुलिस एवं प्रशासन द्वारा व्यापारियों के उत्पीडऩ का विषय उठाते हुए कहा कि कोरोना के बहाने मानवाधिकारों का हनन सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस प्रशासन संवेदना और जनता के प्रति सम्मान की भावना के साथ कार्य करें। जनता और व्यापारियों के सहयोग से ही प्रशासन सफल हो सकता है।