श्रीनाथजी प्रभु में तिलकायत श्री एवं विशाल बावा ने निभाई कान जगाई की परंपरा, अन्नकूट महोत्सव कल

नाथद्वारा@राजसमन्द टाइम्स। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में सूर्य ग्रहण के कारण दीपावली पर्व की सेवा का क्रम दि.1नवंबर 2022 मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रभु की कान जगाई की परंपरा का निर्वहन गो. ति.108 इंद्रदमन जी महाराज श्री की आज्ञा से गो. चि.105 श्री विशाल बावा ने गोवर्धन पूजा चौक में विराजित नवनीत प्रिया जी के सन्मुख पधारी गौ माता जिनमें नंद वंश की प्रमुख श्री नाथ जी की गौ माता का पूजन कर कान में गोवर्धन पूजा के निमंत्रण के लिये कल गोवर्धन पूजा के वास्ते बेगी पधारियो कहकर कान जगाई की परंपरा का निर्वहन किया एवं श्री लाडले लाल प्रभु की आरती उतारी इस अवसर पर गो. चि. 105 श्री विशाल बावा साहब ने श्री लाडले लाल प्रभु को सेवा अर्पित की।
इस अवसर पर नवनीत प्रिया जी के मुखिया श्री भगवानदास सांचीहर, रजनीकांत सांचीहर, घनश्याम सांचीहर, लालन के भीतरिया गण, अन्य पीठों के गोस्वामी बालक, मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ जीतेन्द्र ओझा, मंदिर मंडल बोर्ड सदस्य सुरेश संघवी, वैष्णव अंजन शाह समीर भाई आदि सेंकड़ो वैष्णव जन उपस्थित थे।

कल प्रभु की हवेली में गोवर्धनपूजा एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन धूमधाम से होगा। अन्नकूट लूट के दर्शनों को लेकर पर्याप्त प्रबंध किए गए है।