आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की अजमेर जिला इकाई का सम्मेलन हुआ सम्पन्न- संगठन का संभाग स्तरीय कार्यालय की घोषणा सहित विभिन्न पहलुओं पर किया गया मंथन

अजमेर। राजस्थान प्रदेश के सबसे बड़े एवं विस्तृत इकाइयों वाले पत्रकार संगठन इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट् का अजमेर जिला स्तरीय सम्मेलन शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री अनिता भदेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय जैन सहित वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र चौहान, दैनिक भास्कर के प्रधान संपादक रमेशचंद्र अग्रवाल, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, राजेन्द्र गुंजल, एसपी मित्तल, प्रताप संकत, गिरधर तेजवानी, स्वामी न्यूज़ चैनल के कंवल प्रकाश, नेटवर्क 18 के राजस्थान प्रभारी अमित भट्ट, वरिष्ठ अधिवक्ता गजवीर सिंह चुंडावत सहित सैकड़ों की संख्या में संगठन के अजमेर तथा विभिन्न उपखंडों में कार्यरत सदस्य पत्रकारों ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान पत्रकारों की समस्याओं और पत्रकार सुरक्षा कानून विषयो पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई व पत्रकारों पर आए दिन होने वाले हमलों को लेकर संगठन की प्रमुख मांग पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू किए जाने की मांग पर जोर दिया गया । पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुविधा, आवास हेतु निःशुल्क भूखण्ड आवंटन, पत्रकारों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा, सभी सर्किट हाऊस, डाक बंगलों में निःशुल्क ठहरने व टोल फ्री यात्रा सुविधा व अन्य मांगों को लेकर मन्थन किया गया।


सम्मेलन के दौरान पत्रकार सुरक्षा कानून पर चर्चा करते हुए अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने संगठन के कार्यालय के लिए अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया जिसका पूर्व मंत्री व अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने भी समर्थन करते हुए व्यय राशि का पचास प्रतिशत अपनी ओर से देने की घोषणा की साथ ही विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने के लिए संगठन की आवाज बनने का भरोसा दिलाया ।
अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी बेबाक पत्रकारिता के जाने जाते है। पत्रकार को निष्पक्ष होकर पत्रकारिता करनी चाहिए उन्हे किसी के दबाव में काम नही करना चाहिए। पूर्व मंत्री देवनानी ने बताया कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए समय समय पर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किए जाते रहे है।
विधायक अनिता भदेल ने कहा कि सरकार चाहे कांग्रेस की हो या भाजपा की, पत्रकारों को अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखना चाहिए। पत्रकारों को अपनी मांगो के लिए विधानसभा के सभी 200 विधायकों के माध्यम से विधानसभा तक पहुंचाना चाहिए जिससे उनकी मागों की पैरवी को सके।
भदेल ने कहा कि इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट् राज्य का एक मात्र ऐसा पत्रकार संगठन है जो हर पत्रकार की आवाज बनाता है।
भदेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून का भी समर्थन किया।
वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र चौहान तथा दैनिक भास्कर के प्रधान संपादक रमेशचंद्र अग्रवाल ने आई एफ डब्ल्यू जे संगठन से जुड़े अपने संस्मरणों को ताजा किया।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अजमेर जिला इकाई के इस सम्मेलन को कार्यान्वित रुप प्रदान करने में अजमेर संभाग प्रभारी मनवीर सिंह चुंडावत, वरिष्ठ सदस्य नरेश राघानी, सहरखान, जिला अध्यक्ष आनन्द शर्मा, अशोक भाटी, भूपेन्द्र जैलिया, चन्द्रशेखर शर्मा की विशेष भूमिका रही। मंच संचालन ब्यावर उपखंंड अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा द्वारा संचालित किया गया।