समाज को आगे बढ़ाना है तो संसदीय लोकतंत्र में समाज की भूमिका का निर्धारण करना होगा – विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी

नाथद्वारा। किसी भी समाज को संगठित करने का काम बड़ा कठिन काम है और वर्तमान में बदलती राजनैतिक परिस्थितियों में समाज कैसे आगे बढ़े इस ओर संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने यह बात श्रीनाथ जी की पावन नगरी नाथद्वारा में विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित “श्री अभ्युदय उत्सव” तेजस्विनी सम्मान समारोह को सम्बोधित कर कही।
उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि फाउंडेशन यह निर्णय ले कि समाज में बच्चियों की शादी बीए पास होने तक नहीं कराएंगे। समाज को आगे बढ़ाना है तो संसदीय लोकतंत्र में हमारी क्या भूमिका है यह निर्धारित करना होगा। चाहे किसी भी राजनैतिक विचारधारा की सरकार हो समाज को नीतियों के अनुसार संगठित किया जाना समय की आवश्यकता है। आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ में हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र भारद्वाज, नीरज शर्मा , मनोज भारद्वाज और कुलदीप वत्स आदि साथ रहे।

बता दे कि विप्र फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय आयोजन राजसमंद व नाथद्वारा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक व चुनाव किये जायेंगे।