मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं, मैं तो एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं – बोहरा

राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा का जन संपर्क

राजसमंद। मैंने कभी राजनीति नहीं की, मैं तो सिर्फ समाजसेवा करने के लिए आगे आया हूं। राजसमंद की जनता मुझे बस एक बार मौका दें तो 36 कौम को अगर साथ लेकर ना चलूं तो फिर कहना। यह बात राजसमंद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने अपने बुधवार को डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान बाघपुरा गांव में कहीं है।

बोहरा ने कहा कि आपका अमूल्य वोट ही मुझे विधानसभा तक पहुंचाएगा। हर गांव ढाणी में जा रहा हूं, जहां पर ज्यादातर पानी की समस्या देखने को सामने आ रही है। अपने दैनिक जीवन में पानी की बहुत गंभीर समस्या है जिसे जल्द ही समाधान किया जाएगा। इसके अलावा गांव ढाणियों में ग्रामीण तनसुख बोहरा को फूल माला मालाओं से लादकर लाड लड़ा रहे हैं। बच्चे हो या बूढे या फिर युवा हर कोई उनके स्वागत में पलक पावड़े बिछाते नजर आ रहे हैं। बोहरा क्षेत्र के बागपुरा प्रतापपुरा, सोनियाना, भूतगिरी महाराज, धोली मगरी, कालबेलिया बस्ती, रूपा खेड़ा सहित आसपास के गांवों में लोगों से मिल अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। इन गांवों में लोगों की समस्या सुनकर हाथों हाथ उसे डायरी में नोट भी कर रहे हैं जिससे उस समस्या को लेकर सही समाधान निकाला जा सके।

आपकी बातों पर खरा ना उतरा तो कभी इस गांव में  दुबारा नहीं आऊंगा
अपने जनसंपर्क के दौरान तनसुख बोहरा अमर तलाई गांव पहुंचे। जहां पर मौजूद ग्रामीणों ने उनका स्वागत कर अपनी समस्या बताते हुए कहा कि 17 साल से हमारे यहां भाजपा का शासन है, लेकिन कई समस्या जस की तस है, जिससे हर ग्रामीण को परेशान होना पड़ता है। उनकी समस्याओं को जानकर बोहरा ने उन्हें वादा किया कि अगर मैं अमर तलाई के लोगों की समस्या पर खरा नहीं उतरता हूं इस गांव में कभी दुबार नहीं आऊंगा।

मैं एक महाजन आदमी हूं कभी झूठ नहीं बोलता। आप एक बार विश्वास करके देखो आपकी समस्या का समाधान सबसे पहले करवाउंगा। इस दौरान लोगों ने बोहरा को उपरणा ओढा स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान बोहरा गांवो में कोविड गाइड लाइन को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। दौरे के दौरान पूरे दिन भर वो मास्क लगाकर ही लोगों से मिले और बार-बार हाथों को सेनेट्राइज करते दिखे। वही साथ में चल रहे कार्यकर्ताओं ने भी जहां पर लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा था उन्हें मास्क दिया और स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
समाजसेवा को लेकर हर गांव चौपाल पर चर्चा
दौरे के दौरान चौपाल पर बैठे लोग कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को लेकर कई बातें करते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि तनसुख बोहरा जैसा व्यक्ति जो खुद के पैसों से समाजसेवा कर भला करता हो, वह अगर राजनीति में आता है तो राजसमंद की काया ही पलट जाएगी। कहीं सालों से नि:स्वार्थ केलवा में लोगों की सुविधाओं के लिए इतने काम किए हैं तो राजसमंद की जनता के लिए विकास के नए आयाम भी विकसित करने की उम्मीद इनसे लोग लगाए बैठे हैं।
पदमपुरा में घोड़े पर नेताजी का गांव वालों ने किया अनूठा स्वागत
कुंवारिया के पदमपुरा गांव में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा का गांव वालों ने कुछ अनूठे अंदाज में स्वागत किया। लोगों ने यहां पर उन्हें घोड़े पर बिठाकर यात्रा निकाली। जहां पर डीजे की थाप पर लोग नाचते गाते चल रहे थे।