स्वयं की सुरक्षा रखते हुए आमजनता की मदद करें- सांसद दीयाकुमारी

भाजपा मण्डल अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित

राजसमन्द। सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोविड़ 19 की महामारी में कार्यकर्ता स्वयं की सुरक्षा रखते हुए आमजनता की मदद करें। बुरा वक्त जल्दी ही निकल जाएगा इसलिए सेवा कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें। सभी सेनेटाइजर, मास्क और सामाजिक दूरी के साथ कोविड़ के मापदंडों का पालन करते हुए कार्य करें।

सांसद दीयाकुमारी ने जैतारण विधानसभा के विधायक, सभी भाजपा मण्डल अध्यक्षों और पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव एवं विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु चर्चा के दौरान यह बात कही।

बैठक के दौरान जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, जैतारण शहर मंडल अध्यक्ष सुनील प्रजापति, बर मण्डल अध्यक्ष मोहन सिंह कमांडो, बाबरा मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह जोधा, निमाज मण्डल अध्यक्ष चंपालाल कुमावत, गरनिया मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र पवार, बलाड़ा मण्डल अध्यक्ष भेेना राम देवासी, बलूंदा मण्डल अध्यक्ष नवीन कुमार छाबा, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।