उत्कृष्ट योगदान के लिये खमनोर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को किया पुरूस्कृत

जनसंख्या स्थायित्व पखवाडे़ के तहत आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम

राजसमंद। प्रदेश भर में संचालित हो रहे जनसंख्या स्थायित्व पखवाडे़ के तहत खमनोर में परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर चिकित्सा अधिकारीयो, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आशा सहयोगिनीयो को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता तथा बीसीएमओ डॉ खुशवंत जैन ने गत वर्ष पुरूष नसबंदी, महिला नसबंदी के लिये प्रेरीत करने गर्भनिरोधन इंजेक्शन अंतरा के लाभार्थियो को जोड़ने तथा परिवार कल्याण के साधनो के समुचित वितरण में बेहतर उपलब्धी हांसिल करने वालो को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रदेश भर पर सीएचसी वर्ग में बेहतरीन परिवार कल्याण सेवाये प्रदान करने पर राज्य स्तर से पुरूस्कृत होने पर सीएचसी खमनोर का प्रशासनिक कार्य संभाल रहे चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मस्तराम मीणा, नसबंदी हेतु स्वयं प्रेरीत करने पर डॉ संजय माली को सम्मानित किया गया। गत वर्ष में परिवार कल्याण की उपलब्धीयो में प्रथम स्थान पर रही उर्मीला शर्मा उपस्वास्थ्य केन्द्र पाखंड, द्वितिय स्थान पर रही संजू राव उपस्वास्थ्य केन्द्र गुंजोल, तीसरे स्थान पर रही टीमा कुमावत उपस्वास्थ्य केन्द्र उठारड़ा का विशेष सम्मान किया गया।

वहीं परिवार कल्याण में बेहतर योगदान के लिये साली सीके सीएचसी देलवाड़ा, सोसस्मा सीएचसी सालोर, कृष्णा कंवर पीएचसी आकोदड़ा, पुजा कुमारी सीएचसी खमनोर, सीता माली उपस्वास्थ्य केन्द्र उनवास, सुमना देवी उपस्वास्थ्य केन्द्र कल्लाखेड़ी, उषा सालवी उपस्वास्थ्य केन्द्र बामनहेड़ा, थ्रेसीयम्मा उपस्वास्थ्य केन्द्र सेमा, कैलाश राव उपस्वास्थ्य केन्द्र कराई को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर आशा सहयोगिनी सुनिता माली नाथद्वारा, नीतु सोनी खमनोर, अनिता वैष्णव उनवास, दुर्गा कंुवर बाजुन्दा, प्रेमलता लखारा खमनोर, सुगन कीर नेनपुरियां, लक्ष्मी जाट सांगा खेड़ा, कौशल्या वैष्णव खुमानपुरा, मंजु कुंवर जीवा खेड़ा, कुंता माली बागोल, चम्पा प्रजापत मोलेला को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा की परिवार कल्याण ही विश्व का कल्याण है। हम सभी इस पुण्य कार्य में लगे है की आमजन को सिमित परिवार का महत्व बताये तथा परिवार कल्याण के तहत संचालित योजनाओ की जानकारी आमजन में पहुंचे। इसलिये सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता मन से इस कार्य से जुडे़ तथा श्रेष्ठ उपलब्धीयां हांसिल करे।

बीसीएमओ डॉ खुशवंत जैन ने सभी पुरूस्कृत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को बधाई देते हुए कहा की हम सभी का यह प्रयास होना चाहिये की ब्लॉक परिवार कल्याण कार्यक्रम में समुचे प्रदेश में पहले स्थान पर हो इसके लिये अभी से सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपना लक्ष्य तय कर लेवे तथा पाने के लिये जुट जाये। कार्यक्रम मंे खमनोर ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं पुरूस्कार प्राप्त करने वाली सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा उपस्थित थी।