मकर संक्रांति पर्व पर जरूरतमंदों की मदद को बढ़े हाथ

खमनोर। मकर संक्रांति पर्व पर शुक्रवार को परंपरा अनुसार दान पुण्य कर मनाया गया। लोगों ने गायों को चारा व दलिया भी खिलाया । खमनोर ग्रामीण क्षेत्र में कई जरूरतमंद बच्चों की मदद की गई।
कोशीवाडा भील बस्ती में खमनोर थानाधिकारी नवलकिशोर महिया, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल,सरपंच हेमराज मेघवाल द्वारा ग्रामीण कमजोर तबके के करीब 100से ज्यादा बालकों को मिठाइयों के साथ सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर, वस्त्र,टोपी,लोअर,बिस्किट,खेलने हेतु गेंदे आदि वितरित किए गए । इस दौरान नीलकंठ पुरोहित, मुकेश पुरोहित, विनोद पुरोहित, हेमंत कनेरिया,गोपाल सिंह,अम्बा लाल सुथार, अजय पुरोहित, अनिल पुरोहित, धनराज सुथार,सुधीर पुरोहित, रवि राजपुरोहित, संदीप रॉय आदि उपस्थित रहे। सभी के द्वारा प्रतिवर्ष जरूरतमंदों की मदद करने की बात दोहराई गई।


इसी प्रकार सोमरंजन फाउंडेशन द्वारा रूप जी का गुड़ा में मेजर बेला मलिक व उनके सहयोगियों द्वारा बच्चों को मिठाईया एवं सर्दी से बचाव हेतु गरम वस्त्र वितरित किए गए।
मकर सक्रांति पर पूर्व की तरह पारंपरिक खेलों का महत्व कम होता नजर आया। अधिकांशतः सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते नजर आए।