हल्दीघाटी युद्ध की 446 वीं युद्धतिथि पर शहीदों को अर्पित की दीपांजलि एवं स्वरांजलि

विनोद गुर्जर के प्रताप भक्ति गीत व भजनों में देर रात्रि तक जमे रहे श्रोता


खमनोर। महाराणा प्रताप द्वारा मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षार्थ लड़े गए ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्ध की 446 वीं युद्धतिथि पर ग्राम पंचायत खमनोर व हल्दीघाटी पर्यटन समिति द्वारा युद्धस्थल रक्ततलाई में स्थित शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि,दीपांजलि एवं स्वरांजलि अर्पित की गई।

प्रातः 8 बजे शहीद स्मारकों पर पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल वीरवाल, हल्दीघाटी पर्यटन समिति संस्थापक कमल मानव,अध्यक्ष राकेश पालीवाल,किशन कटारा,दीपक दवे, छगन माली ,गौरव पालीवाल, योगेश पालीवाल सहित युवाओं ने स्मारकों पर पुष्पांजलि कर महाराणा प्रताप के जयकारों से समूचे रण प्रांगण को गुंजायमान कर दिया।

सायंकाल सूर्यास्त के समय रक्ततलाई में प्रधान भेरूलाल वीरवाल, विशेष सुरक्षा शाखा के कुबेर सिंह आदि के सानिध्य में स्मारकों पर उपस्थित जनसमुदाय के साथ दीपांजलि द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दीपांजलि में सभी धर्म समुदाय के लोगों व समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। रात्रिकालीन स्वरांजलि का शुभारंभ विनोद दाजी द्वारा स्मारकों पर दीप प्रज्वलित कर गणपति वंदना के साथ हुआ।

 

सर्वधर्म प्रार्थना, प्रताप भक्ति गीत व मधुर भजनों को सुनने देर रात्रि तक प्रताप भक्त श्रोता उपस्थित रहे। स्वरांजलि से पूर्व अतिथियों का स्वागत प्रधान भेरूलाल वीरवाल,ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि जमनालाल वीरवाल, वार्ड पंच दिनेश पालीवाल, पर्यटन समिति अध्यक्ष राकेश पालीवाल,ग्राम विकास अधिकारी बाल मुकुंद माली द्वारा मेवाड़ी परंपरा अनुसार किया गया।
आयोजन के दौरान सरपंच संघ जिलाध्यक्ष संदीप श्रीमाली,पूर्व उपसरपंच प्रकाश पालीवाल, बसंती लाल मांडोत,बसंती लाल लोढ़ा,वार्ड पंच केसुलाल गमेती,वार्ड पंच तरुण गहलोत, भाजपा नेता संगीता चौहान,पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी,कैलाश श्रीमाली,मोहित श्रीमाली,विश्व हिन्दूपरिषद के देवीलाल सोनी,गिरिजेश पालीवाल, इशाक ताजक, सद्दाम हुसैन, इमरान, शाहरूख, वसीम,शाहिद,हबीब,सरफराज,सलीम,राणा पूंजा आदिवासी मंडल से मोहन लाल गमेती,सचिव प्रकाश गमेती,जय राजपूताना संघ मेवाड़ के प्रभू सिंह, अमर सिंह झाला,नरेंद्र सिंह राणावत,युवराज सिंह दौवडाई ,शम्भू सिंह,चेतन सिंह सहित देलवाड़ा,राजसमन्द,मावली व उदयपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, हल्दीघाटी पर्यटन समिति के योगेश पालीवाल,तिलकेश पालीवाल,कपिल पालीवाल,ललित पुरोहित,बसंतीलाल पालीवाल,घनश्याम सेन, चेतन पालीवाल,सचिन पालीवाल,विक्की सहित समस्त पदाधिकारी, प्रियंका जोशी, मितेश पुरोहित,किशन माली,प्रकाश माली,विनोद बोलीवाल, ललित, रतन सिंह परमार,मुकेश सिंह परमार,राजेन्द्र सिंह मोजावत, सोएब सहित बड़ी संख्या में स्थानीय एवं आसपास के ग्रामीण महिलाएं ,पुरुष,युवा एवं नन्हे बच्चे उपस्थित रहे। अंत में सभी का आभार संस्थापक कमल मानव ने अर्पित करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा युद्धतिथि पर युद्धस्थल को महत्व देने के इस कदम को ऐतिहासिक कदम बताया।