ठाकुरानी तीज पर हुआ भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन, विजेताओं का किया सम्मान

नाथद्वारा । कुश्ती के लिए विख्यात नाथद्वारा नगर में ठकुरानी तीज पर्व के अवसर पर रिसाला चौक स्थित झाड़न वाला अखाड़ा पर नगर स्तरीय भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन देर रात्रि को संपन्न हुआ। आयोजित कुश्ती दंगल में  विजेताओं को नगद राशि एवं पारितोषिक प्रदान किए गए।  स्वर्गीय दादू पहलवान की स्मृति में आयोजित इस कुश्ती दंगल के अवसर पर आरम्भ में बजरंगबली की बड़ी सेवा पूजा एवं अखाड़े की अर्चना कर आरती उतारी गई।

अखाड़े के उस्ताद कमल गुर्जर ने बताया कि पूज्यपाद गोस्वामी तिलकायत राकेश महाराज, युवराज विशाल बावा के शुभ आशीर्वाद एवं मंदिर मंडल के निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा, श्री कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर काका साहब मंचासीन थे । अध्यक्षता बालमुकुंद उस्ताद ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंदिर मंडल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशिकांत महाकाली,ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह गोरवा, मनीष गुर्जर, शेर सिंह चौधरी, शूरवीर सिंह, प्रवीण जोशी, मयंक सनाढ्य व सीए गोविंद सनाढय मंचासीन थे।

नगर स्तरीय कुश्ती दंगल के विभिन्न भार वर्गो में लव प्रतिस्पर्धा में वंश सनाढ्य,खुश बागोरा, कुश प्रतिस्पर्धा में तनिष्क, हर्ष कुमावत , बसंत में विशेष रूद्र , किशोर वर्ग में दीपक गुर्जर यश, कुमार वर्ग में इंद्रपाल सूरज गुर्जर , केसरी वर्ग में मनोज दीपक गुर्जर, महिला बसंत वंशिका,रवि माली, महिला केसरी वर्ग में अर्पिता कुंवर राठौड़,तोशी लोधा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। विजेताओं को नकद राशि स्मृति चिन्ह एवं श्री जी का महाप्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु कमल गुर्जर के साथ वीरेंद्र गुर्जर,विशाल गुर्जर, चक्की गुर्जर, दिनेश दबंग, दिनेश सनाढ्य, गिरीश पुरोहित, चंदन, तिलकेश,दीपक ,यश आदि की महती भूमिका रही।  निर्णायक के तौर पर कोच योगेंद्र सेन तुलसीदास गुर्जर,गणेश लोधा, सुनील शर्मा, राकेश पुरोहित, पीयूष त्रिपाठी ने भूमिका निभाई । कार्यक्रम का कुशल संचालन अधिवक्ता चंद्रशेखर वर्मा ने किया। नगर में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता को देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे