नाथद्वारा। प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में गुरुवार को सांसद हरिओम सिंह राठौड़ एवं विधायक कल्याण सिंह चौहान ने गौरव पथ सहित कई योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीवरेज पंप हाउस, पेयजल टंकियों के कार्यों का शिलान्यास के साथ् ही स्पोर्ट्स क्लब के कक्ष तथा नगरपालिका कार्यालय के सभा भवन का शुभारंभ किया गया। नगर में करीब 6 किलोमीटर लंबे 60 फीट चैड़े 2 लेन की सड़क के निर्माण में लगभग 15 करोड़ की लागत आएगी। बनास नदी पर 2 पुल भी बनाए जाएंगे। नेशनल हाइवे 8 लाल बाग से लेकर हल्दीघाटी रोड नीचली ओडण तक बनने वाले गौरव पथ का शिलान्यास सांसद एवं विधायक ने किया। बंद पड़े सीवरेज के कार्य का शुभारंभ होना जनता के लिये राहतभरी खबर है। इसी प्रकार वार्ड 30 में पेयजल टंकी, वार्ड 9 में पेयजल टंकी,पाइप लाइन एवं सड़क का शिलान्यास, मीरा नगर में पानी की टंकी, पाइप लाइन, स्पोर्ट्स क्लब में सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का, सुखाडिया पेयजल एवं पाइप लाइन का शिलान्यास किया गया। आयोजित कार्यक्रमों में पालिका अध्यक्ष लालजी मीणा,उपाध्यक्ष परेश सोनी, पार्षदगण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।