भीम में खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन शिविर का हुआ आयोजन

राजसमंद।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक जयपुर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजसमंद के निर्देशानुसार आज भीम के तेरापंथ सभा भवन परिसर में व्यापारी संगठनों के संयुक्त मार्गदर्शन में खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर हुआ आयोजित। जिसमें कस्बे के व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि भीम में शिविर का आयोजन खाद्य व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के सहयोग से किया गया। शिविर के दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए 62 आवेदन व लाइसेंस के लिए 26 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 88 आवेदन से 1,94200 रू का राजस्व प्राप्त हुआ लाइसेंस जारी किए गए। इस दौरान शर्मा ने व्यापारियों को शुद्ध सामग्री बेचने व खाद्य व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया। किराना व्यापार संघ के नरेश केशवानी कमलेश मुणोत, राकेश मंडोत, अरुण देरासरिया सहित कई व्यापारी संगठनों के व्यापारी रहे मौजूद।