नियमों के उल्लंघन पर तीन प्रतिष्ठान सीज व आठ से जूर्मना वसूल किया पाबंद

राजसमन्द। जिले में कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसरण में नगर परिषद राजसमंद द्वारा आज गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गाइडलाइन के उल्लंघन किए जाने पर कार्यवाही करते हुए 3 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीज किया गया तथा 8 व्यक्तियों को पाबंद करने के साथ जुर्माना वसूला गया।


नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि इस दौरान कार्यवाही के दौरान शहर के शिवम ऑटो पार्ट्स जेके मोड कांकरोली, लक्ष्मी ऑटो पार्ट्स जेके मोड़ कांकरोली तथा श्रीराम मोटर्स शर्मा हॉस्पिटल के सामने के साथ आठ अन्य व्यक्तियों से पेनल्टी के रूप में 4000 रुपये वसूले गए।

नपा आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आने वाले दिनों में भी नगर परिषद द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले तथा मास्क लगाएं अन्यथा उनसे पेनल्टी वसूली की जाएगी।