कृषक उत्पादक संगठन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुँचाये – उत्साह चौधरी

राजसमंद। केंद्रीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत राजसमंद जिले में कृषि अधारभूत संरचना निधि के तहत वित्तीय सुविधा तथा केंद्रीय योजना के अंतर्गत राजसमंद मे एफ.पी.ओ. की प्रगति की समीक्षा के लिए ज़िला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा व मुख्य कार्यकारी अधिकारी की उपस्थिति में हुआ।

     इस अवसर पर नाबार्ड डी.डी.एम. वसुंधरा, जिला लीड बैंक अधिकारी सुरेश उपाध्याय, पशु अधिकारी जगदीश, मत्स्य पालन अधिकारी हर्षिता शर्मा, कृषि विभाग से के.सी. मेघवंशी, विनोद जैन, गवरी एफ.पी.ओ. के संदीप श्रीमाली, प्रकाश लोहार, राजू राणा, कुम्भा एफ.पी.ओ. के सी.ई.ओ. शुभम बागोरा तथा विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कि गई। अति. जिला कलेक्टर द्वारा विभिन्न विभागों को आमजन तक योजनाओं को सरल भाषा मे पहुंचाने व अधिक लोगों को लाभान्वित किये जाने पर बल दिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा कृषक उत्पादक संगठन को अधिक से अधिक किसानों को जोड़ते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के ऋण सुविधाओं का लाभ लेकर क्षेत्र विशेष के अनुसार व्यवसाय का चयन कर लाभांश से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन नाबार्ड डी.डी.एम. वसुंधरा द्वारा किया गया जिसमें केंद्र सरकार कि कृषि अधारभूत संरचना निधि के तहत वित्तीय सुविधा तथा एफ पी ओ कि कार्य प्रगति पर विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुति के साथ दी गई।