अपने कौशल का विकास कर देश के विकास में अपना योगदान दें – डॉ. जोशी

चुनौतियों को अवसर मान अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करें-डॉ. सुभाष गर्ग

राजसमन्द 25 फरवरी/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि एक विद्यार्थी का लक्ष्य केवल शिक्षा प्राप्त करना और नौकरी करना ही नहीं होना चाहिए अपितु उसे अपने कौशल का विकास कर स्वरोजगार अपनाकर अपने समाज, गांव-शहर व देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी सोमवार को नाथद्वारा के उपली ओडन स्थित श्रीनाथ शिक्षण संस्थान में आयोजित फेसिलिटेशन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों का भी आह्वान किया कि वे छात्रों को नौकरी लगवाने के उद्देश्य से शिक्षा न दें बल्कि उन्हें व्यवहारिक, संस्कारित व अपने कौशल का विकास करने संबंधी शिक्षा प्रदान करें ताकि वे अपने सुनहरे भविष्य की बुनियाद अभी से मजबूत कर सकें।
  तनाव रहित होकर चुनौतियाेंं का सामना करें
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ईएसआई) विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को चुनौतियों से नहीं घबराकर उन्हें अवसर में परिवर्तित करना चाहिए। चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल हो या परीक्षा हो, उसका सामना तनावमुक्त होकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने कर्म को ही पूजा मानकर अपने भीतर एक कर्मठ व्यक्तित्व का निर्माण करें।
समारोह को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर आई.वी. त्रिवेदी, संस्थान के निदेशक अशोक पारीक, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर ने भी संबोधित किया।
  शहीद के परिजनों के लिए डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता


समारोह के अंत में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय की डीन प्रोफेसर रेणु जटाणा के नेतृत्व में छात्रसंघ कोष से शहीद के परिजनों की आर्थिक सहायतार्थ एक लाख 50 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी तथा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *