हर गांव, गली मौहल्ला हो चिरंजीवी – जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना

आगामी 2 अक्टूबर सभी ग्राम पंचायतो में होगी चिरंजीवी ग्राम सभा
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न


राजसमंद। राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन काफी लाभ हो रहा है और प्राईवेज हॉस्पीटल में भी महंगा इलाज बिल्कुल कैशलेस हो रहा है। इसलिये आवश्यक है की योजना से वंचित परिवारो को मात्र 850 की प्रिमियम देने के लिये प्रेरीत करे तथा 2 अक्टूबर को ग्राम सभा में चिरंजीवी योजना की जानकारी देकर हाथो – हाथ उनका रजिस्ट्रेशन करवायें।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारीयों को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से योजना की जानकारी देने तथा वही पर हाथो – हाथ रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये निर्देशित किया तथा कहा की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें।
इससे पहले 2 अक्टूबर को प्रदेशभर में आयोजित हो रही चिरंजीवी ग्राम सभाओं की पूर्व तैयारी का जायजा लेने पहुंची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की उपशासन सचिव निमिषा गुप्ता ने जिले में लाभार्थी की संख्या को अन्य जिलो से कम बताया तथा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया की वे आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम विकास अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के माध्यम से संयुक्त प्रयास कर योजना से वंचित परिवार को योजना के लाभ बताकर जोड़े।
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र ने शर्मा ने बताया की जिले में अब तक 73 प्रतिशत परिवार योजना से जुड़ गये है। उन्होंने 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभाओं के लिये सैक्टर स्तर पर योजना को प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योजना से वंचित रहे परिवारो की सूची उपलब्घ करवाने एवं प्रचार प्रसार सामग्री तथा योजना से जुड़ी सफलता की कहानियो को प्रस्तुत किया।
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के तहत प्रसव पूर्व सेवायें, संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात सेवाओं के साथ ही सम्पूर्ण टीकाकरण एवं कोविड वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपनिदेशक आईसीडीएस नन्दलाल मेघवाल ने बताया की अनिमिया मुक्त राजसमंद के तहत जिले में कुम्भलगढ़, आमेट एवं भीम ब्लॉक में वांछीत प्रगति नही हो पा रही है। इसके लिये खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी विशेष ध्यान देकर बच्चो को शत प्रतिशत अनिमिया मुक्त करवाने में सहयोग करें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ हेमन्त बिन्दल ने जिले में संचालित टी.बी मुक्त गांव एवं निक्षय मित्र योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा चिकित्सा अधिकारीयों से पोषण सहायता के लिये टी.बी मरीजो को गोद लेने के लिये प्रेरीत करने के लिये निर्देशित किया।
जिला नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना डॉ अनिल जैन ने निःशुल्क दवा योजना के तहत चिकित्सा संस्थानो पर नियमित वॉउचर एन्ट्री एवं जंाच योजना के तहत उपकरण खराब होने पर तत्काल ठीक करवाने के लिये निर्देशित किया।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ जिनेश सैनी ने मौसमी बिमारीयों पर प्रभावी रोकथाम एवं गैर संचारी रोगो की रोकथाम को लेकर वस्तुस्थिती से अवगत करवाया तथा ऑनलाईन पोर्टल पर समय पर इन्द्राज करवाने के लिये चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया। बैठक में सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थें।

निमिषा गुप्ता ने पीपरड़ा में चिरंजीवी ग्राम सभा की पूर्व तैयारीयों का लिया जायजा


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की उपशासन सचिव निमिषा गुप्ता 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली चिरंजीवी ग्राम सभा का जायजा लेने ग्र्राम पंचायत पीपरड़ा पहुंची तथा वहां सरपंच सीता पालीवाल एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता स्नेहलता गुर्जर, गणेश पालीवाल ने बताया की ग्राम पंचायत में आशाओं द्वारा घर – घर जाकर चिरंजीवी योजना की जानकारी दी जा रही है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया की चिरंजीवी योजना के तहत गांव में अब तक 20 परिवारो का महंगा निःशुल्क उपचार हुआ है तथा योजना ने आमजन को गंभीर बिमारीयों में आर्थिक चिंताओं से मुक्त कर दिया है। उन्होंने वहां प्रचार प्रसार सामग्री का भी अवलोकन किया तथा सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।