हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक भारतीय का अभियान बनेगा – चौधरी

राजसमन्द । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान प्रत्येक भारतीय का अभियान बनेगा ,यह अभियान प्रत्येक भारतीय अपने घर पर तिरंगा ध्वज फहरा करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस करेगा ,यह अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के काल का यादगार लम्हा साबित होगा। हम सभी को इस अभियान में तो जुड़ना ही है, इसके साथ ही सभी देश वासियों को भी इस अभियान में आगे आने के लिए जागरूक करना है और प्रत्येक घर पर तिरंगा ध्वज फहराना है।
जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात प्रदेश उपाध्यक्ष माधव राम चौधरी ने नगर मंडल राजसमन्द व प्रताप मंडल की बैठक में कही। इस अवसर अवसर पर जिला संगठन प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि आगे आना वाला समय भाजपा का है और कॉंग्रेस पार्टी का पतन निश्चित है जिसे कोई रोक नही सकता है भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको हमेशा ही गौरवशाली मानता है कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है तब से देश के प्रत्येक नागरिक का अपने अपने स्थान में महत्वपूर्ण योगदान है और प्रत्येक नागरिक का जीवन स्तर 2014 से लेकर अभी तक ऊपर ही उठा व देश के प्रत्येक नागरिक की मूलभूत सुविधाओं में सुधार आया है जिसको हमेशा कांग्रेस सरकारों ने कभी ऊपर सुधारने का प्रयास नही किया गया है ।
जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने कहा कि आप सभी की मेहनत से आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन करके उभरी है। हम सभी को इसको बनाये रखना है तथा इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना की जनता की सेवा को सर्वोपरि हमेशा ऊपर रख कर कार्य करना है ।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि हम सभी उस संगठन के साथी है जिस संगठन में वसुधैव कुटुंब कम की भावना निहित है। आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन होने के साथ ही प्रत्येक बूथ स्तर तक संगठन की सरंचना पूर्णता की ओर है ।हम सभी को यह गर्व होता है कि भाजपा जैसे संगठन में कार्य करने का अवसर हम सभी को मिला है ।आज भाजपा संगठन में हम सभी का योगदान है लेकिन यह सभी हो पाया है उन महान व्यक्तित्व के धनी कार्यकर्ताओं का जिन्होंने अपना पूर्ण समर्पण इस संगठन को दे दिया जिसकी वजह से आज हम सभी इस स्थान पर है और अब हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी संगठन को ओर ऊंचाइयों पर लेकर जाए । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल,मुकेश जोशी सहित मंडल के पदाधिकारी व प्रभारी उपस्थित थे।