शिक्षा मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने किया नवनिर्मित स्वतंत्रता सेनानी स्व श्री नरेंद्रपाल सिंह चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण

नाथद्वारा@RajsamandTimes। नाथद्वारा में नव निर्मित स्वतंत्रता सेनानी स्व नरेंद्रपाल सिंह चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी जोशी, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सी.पी जोशी ने कहा कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र का मूल्यांकन इस आधार पर किया जा सकता है कि वहाँ शिक्षा का स्तर क्या है। उन्होंने कहा कि जो परिवार शिक्षित होगा,वही आगे बढ़ेगा। शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके पिताजी प्राइवेट स्कूल के अध्यापक थे,उन्होंने मुझे पढ़ाया तब आज में यहाँ तक पहुँचा।

शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा की टेंपल बोर्ड ने डॉ सी.पी जोशी की प्रेरणा से लगभग 7 करोड़ रुपए विद्यालय के लिए मंजूर किए तथा लगभग 6 करोड़ 89 लाख की लागत से विद्यालय का निर्माण हुआ है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी.पी जोशी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा विभाग का बहुत बड़ा काम किया हैं।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी मदनमोहन सोमटिया, जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र औझा, उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, सीडीईओ नरेन्द्र तोमर, सुधाकर शास्त्री, जिला बीसूका उपाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।