पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी जोशी की माताजी का निधन – मुख्यमंत्री ने दी संवेदना – अंतिम यात्रा में पहुंचे गृहमंत्री सहित कई नेता

 

नाथद्वारा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सीपी जोशी की माताजी श्रीमती सुशीला देवी धर्म पत्नी स्व. श्री भूदेव जोशी का 96 वर्ष की उम्र में रविवार को दोपहर बागरवाड़ा स्थित पैतृक निवास में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। डॉ जोशी गत दिनों करीब सप्ताह भर से माताजी की सेवा में थे । सोमवार प्रातः सुशीला देवी के अंतिम दर्शनों व अंतिम संस्कार यात्रा में नगरवासियों सहित दूरदराज की भारी भीड़ उमड़ी। जोशी के बड़े भाई शिव प्रकाश (भीष्म) जोशी ने चिता को मुखाग्नि दी।

प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी की माताजी श्रीमती सुशीला देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. सुशीला देवी अपने लगभग 100 वर्ष के लम्बे जीवन में सामाजिक कार्यां में हमेशा अग्रणी रहीं। श्रीमती राजे ने दिवंगत की आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।

डॉ.जोशी की माताजी के अंतिम संस्कार में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाचबंद कटारिया, सांसद हरिओम सिंह राठौड़, विधायक कल्याण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव गहलोत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व प्रदेश गृहमंत्री शांति धारीवाल, पूर्व देवस्थान मंत्री शिवदान सिंह चौहान, देवाराम परमार, बाबूलाल नागर, अशोक बैरवा, सुशील शर्मा, मांगीलाल गरासिया,लाल सिंह झाला,रघु शर्मा,देवकीनंदन गुर्जर,शांति लाल चौधरी,डॉ. जुगल छापरवाल,प्रकाश पालीवाल, केसर सिंह चौहान,मांगीलाल पालीवाल,कैलाश त्रिवेदी,वीरेंद्र वैष्णव,प्रदीप पालीवाल,पुरुषोत्तम माली सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व प्रदेशवासी शामिल हुए। राजसमन्द टाइम्स परिवार की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि एवं माताजी को शत शत नमन।