अंबेडकर सामाजिक समरसता को स्थापित करने वाले राजनीतिज्ञ थे -सांसद दीयाकुमारी

सांसद ने युवा मोर्चा सम्मेलन को किया संबोधित

राजसमन्द। अंबेडकर जयंती पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भारतीय संविधान के जनक डॉ भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक, न्यायविद, अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ थे। सामाजिक समरसता के लिए कार्य करने वाले अंबेडकर ने भारतीय संविधान को तैयार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसलिए उन्हें भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है।

दोपहर 1 बजे 100 फिट रोड़ स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अंबेडकर जातीय भेदभाव खत्म करके सामाजिक समरसता चाहते थे। वो कहा करते थे कि किसी का भी स्‍वाद बदला जा सकता है लेकिन जहर को अमृत में परिवर्तित नही किया जा सकता।

सांसद ने युवा मोर्चा सम्मेलन को किया संबोधित-

भाजपा की स्टार प्रचारक, प्रदेश महामंत्री और सांसद दीयाकुमारी ने बुधवार को राजसमन्द उपचुनाव प्रचार के दौरान एक निजी स्थल पर आयोजित युवा सम्मेलन में भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की अपील की।

युवाओं को संबोधित करते हुए सांसद दीया ने कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, जिनकी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि हर घर से वोट निकलवाकर मतदान स्थल तक पहुचाए और पोलिंग बूथों को मजबूत करते हुए भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराएं। हमारा विजन सिर्फ राजसमन्द का विकास है। हमारा दुर्भाग्य है कि हमे कांग्रेस प्रत्याशी की जगह सरकारी मशीनरी से चुनाव लड़ना पढ़ रहा है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प है, जो प्रदेशवासियों के लिए बहुत शर्म की बात है।

प्रदेश सरकार की गंदी मानसिकता का हवाला देते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि ये सरकार इतिहास से छेड़छाड़ करने का काम कर रही है वहीं शिक्षा मंत्री ने अध्यापक वर्ग का बहुत अपमान किया है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजयुमो के पदाधिकारीगण व युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।