डीएमएफटी की प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा नहीं करने पर होगी कार्यवाही – जिला कलक्टर

राजसमन्द । जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने समग्र शिक्षा विभाग के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि उनके विभाग में डीएमएफटी के तहत स्वीकृत पुराने कार्यों को यदि निर्धारित समयावधि में पूरा नहीं किया जाता है तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी तथा कार्यकारी एजेंसी को बदलकर नवीन एजेंसी के माध्यम से कार्य पूरे करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की पहली से लेकर आठवीं बैठक में समग्र शिक्षा विभाग के 367 कार्य स्वीकृत किए गए जिसमें काफी कार्य बकाया चल रहे हैं और 9वीं से लेकर 13वीं गवर्निंग काउसिंल की बैठक में 288 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होेंने शीघ्र कार्यादेश जारी करने तथा प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित डीएमएफटी की प्रबंधन समिति की बैठक मंे उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि डीएमएफटी की प्रथम से लेकर आठवीं गवर्निंग काउसिंल की बैठकों में कुल 316 स्वीकृत कार्यांे में से बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करें तथा जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं। इसी प्रकार डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की 9वीं से लेकर 13 बैठक में कुल 349 स्वीकृत कार्यों में जिन कार्यों के अब तक कार्यादेश जारी नहीं हुए हैं उनके शीघ्र कार्यादेश जारी करें। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, चिकित्सा, वन विभाग, नगरनिकाय तथा पंचायती राज विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की प्रथम से लेकर आठवीं बैठक में जो कार्य स्वीकृत किए गए थे उन्हें शीघ्र पूरा करें और इसमें किसी भी प्रकार की अनावश्यक शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाकर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सहायक खनि. अभियंता प्रथम एहतेशाम सिद्दीकी ने विभागवार प्रगति रिपोर्ट का विवरण प्रस्तुत किया।

20 सूत्री कार्यक्रम की हुई समीक्षा

बैठक में सरकार के 20 सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा 22 जून को बीसूका के उपाध्यक्ष डाॅ. चन्द्रभान द्वारा ली जाने वाली बैठक से पूर्व सभी सूचनाएं तैयार करने तथा प्रगति रिपोर्ट को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी, अति.जिला कलक्टर रामचरन शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नंदलाल मेघवाल, जिला कोषाधिकारी जे.पी. मीणा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।