संभाग स्तरीय आरोग्य मेला 2022 का शुभारंभ नाथद्वारा में

राजसमन्द।आयुष विभाग द्वारा आरोग्य मेला 2022 का शुभारंभ दामोदर स्टेडियम नाथद्वारा में आयोजित किया गया। आरोग्य मेले में विधान सभाअध्यक्ष सीपी जोशी, आयुष राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग, सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, आयुर्वेद शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव, निदेशक डॉ आनंद कुमार, एडीशनल डायरेक्टर प्रद्युमन जी, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना समाजसेवी हरि सिंह राठौड,़ नगर परिषद सभापति अशोक टांक, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर, इन सभी ने आरोग्य मेले में दीप प्रज्वलित किया और सभी का स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा आयुर्वेद कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज नाथद्वारा में खोलने के लिए और आयुर्वेद विभाग के द्वारा योग सेंटर खोलने और आयुर्वेद का अधिक से अधिक प्रचार हो और लोगों में जागरूकता पैदा करें ताकि आम जनता को लाभ मिल सके। शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव ने कहा कि आयुष पद्धति का आरोग्य मेला संभाग स्तर पर नाथद्वारा में प्रथम मेला आयोजित किया है निःशुल्क इलाज के लिए आयुर्वेद इलाज का प्रचार प्रसार करें।

आयुष राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहां राजस्थान में उदयपुर संभाग में पहला आरोग्य मेला नाथद्वारा में आयोजित किया है। आयुष विभाग का कॉलेज व नर्सिंग हर क्षेत्र में हो आयुर्वेद का राजस्थान में प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निरोगी राजस्थान बनाने का प्रयास करें। वैलनेस सेंटर पर योग द्वारा पंचायत के ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करें आयुष में सस्ती दवाइयां सस्ता इलाज इसके लिए लोगों को जागरूक करें। सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाएं का आमजन तक पहुंचाने का प्रयास करें चिरंजीवी योजना के प्रति जागरूक करें निदेशक डॉ आनंद कुमार ने कहा के आयुष का वैलनेस सेंटर बिल्ली की भागल में खोला है आयुष पद्धति को बढ़ावा देना पर इसका लाभ सभी को मिले आयुष पद्धति को आगे बढ़ाने का प्रयास करें।

आयुष विभाग द्वारा लगाई गई सभी स्टालों का निरीक्षण किया इस मौके पर आयुष विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।