जिला कलक्टर सक्सेना ने की उपली ओडन में जनसुनवाई , आमजन को मिल रही हाथोंहाथ राहत

जिले भर में हुयी ग्राम पचांयत स्तर की जनसुनवाई

राजसमंद। आमजन की परिवेदना व समस्याओं की जनसुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जा रही है।  इसी क्रम में आज जिले भर में ग्रामपंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। इस अवसर पर  जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने गुरूवार को जिले के उपली ओडन में जनसुनवाई की और उन्होंने कहा कि आमजन के प्रकरणों का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ सुन कर उनका जनसुनवाई के माध्यम से त्वरित व प्राथमिकता से निस्तारण किया जा रहा हैं । इस अवसर पर प्राप्त प्रकरणों में से 9 का हाथों हाथ निस्तारण किया गया ।

उन्होंने आयोजित जनसुनवाई में परिवादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई की जा रही है जिससे आमजन की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो सके और उन्हें परेशानी ना हो। इस अवसर पर पंचायत के नरेगा , राजस्व के पेंशन प्रकरण, पंचायती राज के पट्टे संबंधी व पंचायती राज पीएम आवास के प्रकरणों का हाथों हाथ निराकरण किया जिससे परिवादियो को राहत मिली । इसके साथ ही बकाया प्रकरणों के लिये सम्न्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिये आवश्यक निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिला कलक्टर , उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल , विकास अधिकारी सविता टी , महिला बाल विकास, पशुपालन आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी और परिवादी मौजूद रहे।

जिला कलक्टर ने स्कूल का निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश 

 इस अवसर पर जिला कलक्टर ने पास ही स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और बच्चों से पढाई के बारे में जानकारी ली। बच्चों से सवाल भी पूछे और उन्हे जीवन में आगे बढ़ने हेतु मन लगा कर मेहनत करने के लिये कहा। इस अवसर पर उन्होंनें प्राधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश भी दिये।

जिले के अन्य आला अधिकारियों ने किया जनसुनवाई का निरीक्षण किया

आज जिले भर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिले के अन्य आला अधिकारीयों अतिरिक्त जिला कलक्टर , रामचरन शर्मा , मुख्य कार्यकारी अधिकारी , उत्साह चौधरी व अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राजसमन्द , खमनोर ,रेलमगरा ,भीम , देलवाडा , आमेट आदि स्थानों पर जनसुनवाई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।