रेलमगरा उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने किया तीन प्रकरणों का निस्तारण

 फसल का किया निरीक्षण, लम्पी ग्रसित पशुओं के बारे में गौशाला में निरीक्षण कर दिये निर्देश

राजसमन्द। राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कर आमजन के प्रकरणों का निस्तारण व राहत देने के लिये आज जिले भर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना गुरूवार को जिले के रेलमगरा में आयोजित जनसुनवायी व वीडियो कान्फ्रेसिंग में भाग लेकर जनसुनवायी की और मौके पर तीन प्रकरणों का निस्तारण किया। इस अवसर पर पंचायत, एवीएनएल, और पीएचईडी के तीन प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की ।

इसके साथ ही उन्होंने जनसुनवायी में कुल आये 20 प्रकरणों के निस्तारण कर राहत देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिये। इस अवसर पर उपखंड के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

 गौशाला का निरीक्षण दिये आवश्यक निर्देश

जिला कलक्टर ने इस अवसर पर गौशाला बामणिया कला में लम्पी डिजिज के ग्रसित पशुओं का निरीक्षण कर जानकारी ली और निरीक्षण के दौरान पशुओं के आईसोलेशन करने गौशाला प्रतिनिधियो को मृत पशुओं के वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करने के व  मोैके पर मौजूद पशु चिकित्सक डॉ धर्मेश भारद्वाज को इस बारे में विस्तार से आवश्यक निर्देश दिये ।

राजकीय महाविद्यालय रेलमगरा के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया

उन्होंने इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रेलमगरा के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया और डीएमफटी मद से बन रहे इस भवन के लिये उपस्थित सहायक अभियंता जितेन्द्र टांक व संवेदक, आदि को गुणवत्तापूर्ण कार्य  के लिये निर्देश दिये।

उन्नत खेती नवाचार के तहत फसलों का निरीक्षण

राजसमंद के किसानों का आर्थिक अंदाज बदलने के लिए और राजसमंद को सब्जी उत्पादन में अग्रणी बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा के विधायक डॉ सीपी जोशी की पहल से राजसमंद के किसानों हेतु डी. एम. एफ. टी. वित्तपोषित उन्नत कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत जून माह में मिर्च की फसल बोई गयी थी। रेलमगरा उपखण्ड क्षैत्र के किसानों की मिर्ची की फसल अब  लदकने लगी है और यहां के किसानों ने उसका उत्पादन लेना प्रारंभ कर दिया है।

आज उसी मिर्ची की फसल का अवलोकन सक्सेना ने किया। रेलमगरा उपखण्ड के माडपिया ग्राम के शंकर लाल कुमावत के खेत पर लगी मिर्च की फसल देखी और फसल के सभी पहलुओं पर किसान से खेत पर ही जायजा लिया। किसान शंकर लाल ने बताया कि समय – समय पर कृषि विभाग और उपखण्ड प्रशासन के प्रभावी संबलन से मिर्च की फसल बढिया हुई है। अब इस फसल को वह मंडी में 40-45 ₹प्रति किलो से बेचना प्रारंभ किया है। जनवरी माह तक इसकी तुडाई होगी व लगभग प्रतिबीघा 1 लाख तक की आमदनी होने की संभावना है। उन्होने अन्य किसानों से भी बातचीत की व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।

अवलोकन के दौरान रेलमगरा उपखण्ड अधिकारी मनसुखराम डामोर, तहसीलदार डा अभिनव शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी कैलाश शर्मा, कृषिपर्यवेक्षक उद्यान राधेश्याम व्यास, कृषिपर्यवेक्षक लेहरू लाल कुमावत और राम चन्द्र चौधरी उपस्थित रहै ।