राजसमन्द में जो विकास हुआ है वह भाजपा की देन है – नारायण सिंह देवल

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी का विभिन्न गांवों में दौरा

राजसमन्द।राजसमन्द विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने तासोल,पसुन्द,वनाई ,भाणा आदि गांवों का दौरा करके भाजपा के पक्ष में  अधिक से अधिक मतदान की अपील की । सभी गांवों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भाजपा के स्टार प्रचारक, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक नारायण सिंह देवल ने सभी ग्रामीणों से कहा कि आज जो आप सभी यह विकास देख रहे है, यह सभी भाजपा की देन है जिसके कारण आप सभी के आस पास व गांवों में विकास हो पाया है । वह आप सभी के मतदान जो भाजपा के पक्ष में करते है उसी की देन है  यह विकास नही तो कॉंग्रेस के राज में तो सिर्फ वोट बैंक की राजनीति ही खेलते है और गरीबो को कभी ऊपर नही आने देते है क्योंकि वह ये सोचते है कि अगर यह गरीब आगे बढ़ जाएंगे तो हमे वोट कौन देगा। इसलिए इनको तो इसी जगह रहने दिया जाए और अपनी राजनीति करनी चाहिए लेकिन यह सोच भाजपा की नही है। भाजपा की सोच यह है कि भारत का प्रत्येक नागरिक बुनियादी रूप से आगे बढ़ना चाहिए ,इसी को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है और भाजपा और कोंग्रेस में अंतर तो आप बखूबी जानते ही है एक तरफ विकास है तो दूसरी तरफ गरीबी ,कुपोषण आदि है इस लिए अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करके भाजपा को विजयी बनावे ,भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि आज तो जो विकास होता आया है में आपको विश्वास दिलाती हु की यह विकास की गंगा इस से भी ओर तेज गति से आगे बढ़ेगी इसके लिए आपके आशिर्वाद की आवश्यकता है । इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष महेंद्र कोठारी,करण सिंह राव, मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी,करण वीर सिंह राठौड़,उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर,पूर्व उप जिला प्रमुख सफलता गुर्जर,लवेश मादरेचा,सरपंच हिम्मत सिंह ,बंशी लाल सहित सभी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे