प्रभु श्री द्वारकाधीश के पाटोत्सव को मनाने का लिया निर्णय

 

राजसमंद। साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्था श्री द्वारकेश राष्ट्रीय साहित्य परिषद की बैठक संरक्षक विनोद सनाढ्य व संस्थापक सदस्य किशनलाल यादव ‘धीरज’, लोक अधिकार मंच जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी व साहित्य परिषद के अध्यक्ष अजय गुर्जर ने की । इस अवसर पर आगामी साहित्य परिषद के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई, जिसमें तैराकी प्रतियोगिता आयोजित कराने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भारत कैसे विश्व गुरु बने इस पर नाटक मंचन और काव्य गोष्ठी के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि 4 जुलाई को प्रभु श्री द्वारकाधीश का पाटोत्सव मनाने, प्रत्येक माह की 30 तारीख को मासिक बैठक का आयोजन करने, नए सदस्य बनाने, पाटोत्सव पर प्रभु की आकर्षक झांकी सजाने, पुष्टिमार्ग को आगे बढ़ाने हेतु पत्र वाचन और खेल, समाज सेवा व सांस्कृतिक क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करने का भी निर्णय लिया गया । बैठक में साहित्य परिषद की महिला अध्यक्ष डॉ रचना तैलंग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत पालीवाल, सचिव धर्मेंद्र बंधु, यशवंत शर्मा,नरेंद्र चंचल, शंकर लाल पालीवाल, श्रीमती तारा जोशी,गोपाल टेलर,धर्मेंद्र गुर्जर सहित साहित्य परिषद के सदस्य गण उपस्थित थे । संचालन द्वारकेश साहित्य परिषद के संचालक हेमंत गुर्जर ने किया व आभार सचिव धर्मेंद्र बंधु ने व्यक्त किया।