कोरोना जागरुकता रैली निकाल किया कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक

राजसमन्द। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने रविवार को जिले के नाथद्वारा में कोरोना जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित रैली में कोरोना से सावधानी में सतर्क रहने के व आमजन को जागरूक करने के उदेश्य से संदेश प्रसारित किया।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने वृद्ध, बुजुर्गों से वेक्सीन, लगाने आदि के बारे में जानकारी ली व साथ ही इस अवसर पर मास्क सैनिटाइजर इत्यादि बांटे गए एवं एक टेंपो की रैली भी निकाली गई। यह रैली बस स्टैंड से शहर के मुख्य मार्ग से होकर समाप्त हुई।

    इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, पुलिस उपाधीक्षक, नगर पालिका आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा व अन्य लोग मौजूद थे।

राजसमन्द में निकाली कोरोना जागरुकता रैली

    राजसमंद नगर परिषद के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए जन जागृति लाने के उद्देश्य से एक विशाल रैली का जल चक्की तिराहे से मुखर्जी चौराहे तक एक जन आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ जल चक्की तिराहे पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार कोठारी, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति राजसमंद भुवनेश्वर सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया।

    रैली में आंगनवाड़ी की महिलाएं आम लोगों को कोरोनावायरस से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करना, साबुन से हाथ धोना और अपने आप को सुरक्षित रखना आदि जागरूकता के संदेश नारों और तखि़्तयों के द्वारा दे रही थी। इसके साथ ही ऑटो रिक्शा में लगे हुए ध्वनि प्रसारक यंत्र से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोनावायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने की भी अपील की जा रही थी।

    इस अवसर पर स्वीप सेल के राम प्रकाश शर्मा, रूपेश पालीवाल, राधेश्याम राणा, धर्मेंद्र ब्रह्मदत्त आदि कार्मिक उपस्थित थे।