कांग्रेस प्रत्याशी बोहरा के समर्थन हेतु रैली में शामिल हुए मंत्री व कांग्रेसी नेता

राजसमंद। शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गरूवार को राजसमंद विधानसभा के उपुचनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने भी अपने समर्थकों के साथ वाहन रैली निकाली गई जो राजनगर से शुरू हुई जो शहर के मुख्य चौराहों से होती हुई मुखर्जी चौराहा,विधानसभा क्षेत्र राजसमंद के विभिन्न ग्राम्यांचलों के लिए प्रस्थान कर गई दर्जनों गांवों का दौरा करते हुए पुन: राजसमंद पहुंची। इस दौरान रैली में बोहरा का कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा फूल मालाओं व आतिशबाजी कर स्वागत किया।

रैली में खुली जीप में सवार परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास,  कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा, पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, सभापति अशोक टांक, पूर्व सभापति आशा पालीवाल आदि ने हाथ जोड़कर आमजन का अभिवदन किया। रैली में दूसरी गाड़ी में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, रमेश राठौड़, विकेश मेहता भी एक खुली जीप में सवार होकर जनता को कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए अपील कर रहे थे।

इसके अलावा सैंकड़ों समर्थक हाथें में पार्टी के झण्डे व साफों में पैदल व वाहनों में सवार होकर साथ चल रहे थे। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई टीवीएस चौराहा पहुंची। रैली समापन बाद टीवीएस चौराहे स्थित निजी वाटिका में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, मंत्री अजुन बामनिया, उदयलाल आंजना, विधायक सुदर्शनसिंह रावत, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, पीसीसी सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, प्रत्याशी तनसुख बोहरा, सभापति अशोक टांक, पूर्व सभापति आशा पालीवाल ने कहां कि कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को भारी मतों से जीताकर राजसमंद विधायक के रूप में गहलोत सरकार तक कड़ी से कड़ी जोड़े।

बोहरा ने कहा कि आप मुझे अगल ढाई साल के लिए परखे, उसके लिए कांग्रेस को वोट करना होगा। आप सभी कार्यकर्ता के बलबूते ही आज कांग्रेस पार्टी क्षेत्र में इतनी मजबूत हुई है तथा यह विश्वास जो गत दिनों नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जताया है वह आगे भी जताते रहे और अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाकर गहलोत सरकार को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करे। रैली में उपसभापति चुन्नीलाल पंचौली, प्रधान आदित्य प्रतापसिंह, उप प्रधान कमलेश चौधरी, कांग्रेस महासचिव भगवतसिंह गुर्जर, किशन गाडरी, सचिव कुलदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, ओबीसी जिलाध्यक्ष नानालाल सार्दुल, एनएसयूआई अध्यक्ष अजयसिंह, युकां जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य, सरपंच ललित श्रीमाली, जगदीश गुर्जर, मनोहर कीर, नोकलाल कुमावत, रामलाल गुर्जर, मुकेश भार्गव, पार्षद मांगीलाल टांक, कमलेश पहाडिया, हेमंत रजक, हेमंत गुर्जर, शालिनी कच्छावा, चम्पालाल माली, प्रमोद रेगर, राजकुमारी पालीवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

बता दे कि प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में लोकतंत्र के उत्सव का चुनाव प्रचार गुरूवार शाम छ: बजे राजनैतिक रैलियों के साथ थम गया। मतदान 17 अप्रैल को होगा, जबकि मतों की गणना 2 मई को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बने मतगणना केन्द्र पर होगी।