राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के 14 गांवो में कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क – भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने शहर में किया जनसंपर्क – रालोपा व अन्य भी मैदान में

गांव नुक्कड़ पर जनसंपर्क में कांग्रेस प्रत्याशी बोहरा को ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्या

राजसमंद। कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावों का दौरा कर जनसंपर्क किया। बोहरा गांव गलियों नुक्कड़ पर जनसंपर्क के लिए निकले जहां पहले गांव आरवाडा पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बोहरा का स्वागत किया। जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याओं से इन्हें रूबरू करवाया। जिसमें पेयजल, चिकित्सा एवं उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा, सड़क, नालियों को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर बोहरा ने सत्ता में आते ही निराकरण कराने का आश्वासन दिलाया। इसके बाद तनसुख बोहरा डाबला, खेतों की भागल, करेड़ा, बड़वा, टुकड़ा की भागल, नाडिया वाड़ा, प्रेमपुरा, राती पाटिया, भुंडल, नीचली मियाली, उपली मियाली, वेर के अलावा धर्माता की रेट गांव में लोगों से मिलकर अपने पक्ष में वोट करवाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनवा रहे हैं। बोहरा उन्हें बता रहे हैं कि जिस तरह राजस्थान में कांग्रेसी सरकार है लोगों के लिए कई योजनाएं सरकार लेकर आ रही है। ऐसे में अगर राजसमंद विधानसभा में भी आप मुझे विधानसभा तक भेजते हो तो यहां भी विकास काफी आगे बढ़ेगा।

भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने शहर में किया जनसंपर्क

राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को शहर के विवेकानंद चौराहा से जनसंपर्क शुरू किया। इसके बाद उन्होंने किसान मोहल्ला, मुखर्जी चौराहा, मैन चौपाटी, बड़ा दरवाजा, सर्राफा बाजार, मालनिया चौक, चंवरा मोहल्ला, नया बाजार, रामधुन गली, बस स्टैण्ड, जलचक्की मार्ग पर शहर वासियों से संपर्क करते हुए समर्थन मांगा। इसके बाद दोपहर में उन्होंने हाउसिंग बोर्ड में कार्यालय का उद्घाटन किया तथा दोपहर दो बजे चौहानों की भागल, गुर्जरों की व खरवड़ों की भागल, बागोटा, बीड़ा की भागल, सांगठ, दमाला, पुनावली, ढेडाई, तारोट, बंशावलियों का गुड़ा, साकरोदा, मच्छालों का गुड़ा एवं शाम साढ़े सात बजे दोवड़ कानादेव का गुड़ा में घर-घर तक पहुंचकर भाजपा को वोट देने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी ने दौसा के महुआ में जमीन हड़पने के मामले में पुजारी की मौत पर सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर कहा कि यह सरकार निद्रा में है। उन्होंने कहा कि भय और भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान के लिए उपचुनाव में तीनों स्थानों पर भाजपा की विजय तय है। इसके साथ ही गहलोत सरकार की उल्टी गिनती भी शुरू हो जाएगी। इस दौरान पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, पार्षद मोहन कुमावत, दीपक शर्मा, राजकुमारी पालीवाल, तरूणा कुमावत, पूर्व पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच, मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, राजकुमार अग्रवाल, श्यामसुंदर पालीवाल, मीना सोनी, पूजा गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

शहर में कहीं चाय तो कहीं पान की हुई मनुहार
शहर में जनसंपर्क के दौरान माहेश्वरी का लोगों ने फूल-मालाएं एवं इकलाई आदि पहनाकर स्वागत किया। माहेश्वरी ने इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान चाय-नाश्ता की दुकानों पर उनसे नाश्ता व चाय की मनुहार की गई तो चौपाटी स्थित पान की दुकान पर पान की मनुहार की गई। पुराना बस स्टैण्ड पर टैक्सी यूनियन की ओर उन्हें लड्डूओं से तौलकर स्वागत किया। इस दौरान टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मांगीलाल पंचोली व जगदीश पालीवाल मौजूद थे। इसी तरह लाल चौकी पर तेली समाज व भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत, नगर कोषाध्यक्ष रजनीकांत साहू की ओर से केलों से तौलकर स्वागत किया गया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मांगे भाजपा के लिए वोट


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा प्रत्याशी दिप्ती माहेश्वरी के साथ कांकरोली शहर की जनता से भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने को कहा। विधानसभा चुनाव मीडिया प्रभारी प्रमोद गौड़ ने बताया कि कांकरोली शहर में जनसंपर्क करते हुए पूनिया ने कहा कि भाजपा को वोट दे कर इस सीट से दिप्ती माहेश्वरी को विजय बना कर जयपुर भेजना होगा तभी इस अहंकारी सरकार का घमंड कम होगा।भाजपा प्रदेश महामंत्री व सांसद दीया कुमारी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के सानिध्य में भाजपा प्रत्याशी दीप्ती माहेश्वरी के पक्ष में लवाणा में जनसभा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उनमें से एक भी कार्य नहीं किया है, चाहे वो किसान की कर्ज माफी हो या बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात हो। इस सरकार ने पिछले ढाई वर्षों में राजसमन्द की जनता के साथ सिर्फ सौतेला व्यवहार किया है। यहां स्वीकृत योजनाओं पर अडंगा लगाकर मनमानी कर रहे है। यहॉ तक की इस जिले का डीएमफ्टी का पैसा भी सरकार दुसरी जगह खर्च कर रही है। आम आदमी की छोडिय़े, यहां जनप्रतिनिधियों तक की सुनवाई नहीं हो रही है।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, विधायक चंद्रभान आक्या, हमीरसिंह भायल, नारायणसिंह देवल, विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, ओमप्रकाश भडाणा, दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, उपजिला प्रमुख सोहनदेवी गुर्जर, मांगीलाल कुमावत, जवाहरलाल जाट सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

 

रालोपा प्रत्याशी प्रहलाद खटाना ने किया गांवों का दौरा
सुनी समस्याएं, विकास का किया वादा

राजसमंद।राजसमन्द उपचुनाव में अब तीसरे मोर्चे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मीदवार ने प्रहलाद खटाना (गुर्जर) को शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान प्रहलाद खटाना ने गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने प्रहलाद खटाना को सिंचाई सुविधाओं का अभाव, अनाज का पूरा दाम नहीं मिलना, चिकित्सा, सड़क, पीने के पानी, बेरोजगारी आदि से जुड़ी समस्यायों से अवगत करवाया। इस पर प्रहलाद खटाना ने ग्रामीणों को विकास का वादा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी विकास के बल पर वोट मांगने वाली पार्टी है। गांव के लोगों की समस्याओं को भलीभांति समझती है। अगर राजसमन्द की जनता उनको मौका देती है तो वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होना पड़ेगा। खटाना ने शुक्रवार को क्षेत्र के घाटी, खाखरिया खेड़ा, सूरजपुरा, कुंवारिया, आकोदिया का खेड़ा, रामपुरिया, जोधपुरा, नाथूवास, पदमपुरा और खातीखेड़ा का दौरा कर लोगों से रालोपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

विकास चाहिए तो परिवर्तन की आंधी लानी होगी- जोशी

राजसमंद। विधानसभा उपचुनाव में बतौर निर्दलीय किस्मत आजमा रहे सुरेश जोशी ने कहा कि विकास चाहिए तो परिवर्तन की आंधी लानी होगी, तभी विकास भी होगा और भ्रष्टाचार भी थमेगा। 15 वर्षों में राजसमन्द को खोखला करने वाले लोग फिर से जड़े जमाने आ गए है। अगर यह जम गए तो फिर कभी स्थानीय को मौका नहीं मिलेगा। पूर्व में जलदाय मंत्री रहते हुए माहेश्वरी ने लाखों के घोटाले किए। विकास के थोथे वादे किए। नगरपरिषद और पंचायतों के द्वारा किए गए विकास कार्यों को अपने नाम से प्रचारित कर लोगों को गुमराह किया। ऐसे में राजसमन्द का विकास ही ठप हो गया। 15 वर्षों में 15 काम भी नहीं किये जो जनता को गिनाए जा सके या राजसमन्द को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सके। जोशी ने खटामला, भाणा, लवाणा, पर्वतखेड़ी, बडारड़ा आदि पंचायतों का दौरा करते हुए ट्रेक्टर पर बटन दबाकर मत और समर्थन की अपील की।