सेंट पाॅल्स विद्यालय में रंगारंग वार्षिकोत्सव सम्पन्न

राजसमन्द टाइम्स।  सेन्ट पाॅल्स सी. सै. स्कूल में शुक्रवार सायं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने मन भावन कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्राचार्य फादर जाॅनी मैथ्यू ने बताया कि वार्षिकोत्सव इस बार ‘‘परिवर्तन-एक बेहतर व सुरक्षित दुनिया की ओर‘‘ पर आधारित है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला व सेशन जज सिद्धार्थ दीप रहे। प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज आगाज अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्रार्थना नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  प्रिंसिपल फादर जाॅनी ने गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया।साथ ही वार्षिक रिपोर्ट द्वारा अतिथियों व अभिभावकों को विद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में हुई प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर छात्रों व शिक्षकों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सराहा एवं विद्यालय द्वारा राजसमंद में शिक्षा के श्रेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट योगदान का स्मरण किया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे छात्र -छात्राओं को व खेल प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति-प्रत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मंच पर पारिवारिक, भ्रष्टाचार, पर्यावरण बचाओ नाटक, बाॅलीवुड काॅमेडी नृत्य,महिला सशक्तिकरण, देशभक्ति नृत्य व राजस्थान की संस्कृति को समेटते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रत्येक प्रस्तुति के पश्चात पूरा सभागार करतल ध्वनियों से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने किया।

अंत में विद्यालय प्रबंधक फादर रोच ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में अभिभावक व शहर के गणमान्य मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।