कुंवारिया में एक दर्जन लोगों ने ऑक्सीजन के कैप्सूल सिलेंडर किए एकत्रित – ग्राम पंचायत की पहल

राजसमंद। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे में कोरोना प्रकोप के बढ़ते संक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा मंगलवार शाम ऑक्सीजन के कैप्सूल सिलेंडर को एकत्रित करने का अभियान चलाया गया। जिसमें एक दर्जन सिलेंडर एकत्रित किए गए हैं।

सरपंच ललित श्रीमाली ने बताया कि कोरोना काल के महामारी में ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए एवं मानव जीवन संकट बचाने को लेकर कस्बे में ऑक्सीजन के कैप्सूल सिलेंडर एकत्रित करने का अभियान चलाया गया। गांव के एक दर्जन सिलेंडर दाताओं से सिलेंडर एकत्रित किया। जिसमें मधुसूदन, नियाज भाई, तुलसीराम, सुरेश चावला, विनोद तेली, सत्तू भाई कुमावत, इकबाल भाई, फरीद भाई आदि ने अपने घरों पर रखे हुए कैप्सूल सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए। सभी सिलेंडर को पंचायत में मंगवाया गया। इस अभियान में एडवोकेट महेश सेन, भगवती लाल आचार्य, गोपाल पालीवाल, संजय टांक, ओम प्रकाश चावला, सुरेश लोहार, वार्ड पंच शेषमल प्रजापत आदि ने सहयोग दिया।